बेला पंचरुखी मध्य विद्यालय में बाल संसद के गठन हेतु आमसभा का आयोजन किया गया

संजय भारती
समस्तीपुर। समस्तीपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय बेला पंचरुखी में प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार की अध्यक्षता में बाल संसद गठन हेतु आमसभा का आयोजन किया गया, जिसमें वर्ग 1 से 8 तक के सभी बच्चे, शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर पूर्ण लोकतांत्रिक प्रक्रिया अपनाते हुए बाल संसद के सभी 14 पदों के लिए एक प्रस्तावक, एक समर्थक के साथ उम्मीदवार का नामांकन लिया गया।तदोपरांत सभी बच्चों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया,जिसमें सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी को निर्वाची पदाधिकारी विमल कुमार साह एवं बिमला कुमारी ने निर्वाचित घोषित किया।

गठन में इको प्रिज्म के मो.अशरफ एवं अरुण कुमार ने पर्यवेक्षक का कार्य किया। इस निर्वाचन में प्रधानमंत्री शालिनी कुमारी, उप प्रधानमंत्री पियूष रंजन, शिक्षा मंत्री किशन राज, उप शिक्षा मंत्री सह मीना मंत्री आयुषी कुमारी, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री प्रियांशु कुमार, अमृता सृष्टि, जल एवं कृषि मंत्री समर राज, नव्या कुमारी, विज्ञान एवं पुस्तकालय मंत्री प्रतिज्ञा कुमार, अदिति कुमारी, सांस्कृतिक एवं खेल मंत्री अमन कुमार, रुचि कुमारी, आपदा एवं सुरक्षा मंत्री आदित्य कुमार, गीतांजलि कुमारी, संयोजक शिक्षक के रूप में संजीव कुमार झा को निर्वाचित घोषित किया गया। इसके बाद इन्हें प्रधानाध्यापक ने अपने पद, कर्तव्यनिष्ठा व विद्यालय विकास में योगदान करने का शपथ दिलाया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *