प्रखंड के 57 बीपीएससी से चयनित हेड टीचर एवं एचएम के साथ निवर्तमान लेखापाल को किया गया सम्मानित।

(समस्तीपुर):- बिथान प्रखंड शिक्षा विभाग की ओर से मंगलवार को बीआरसी प्रांगण में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीईओ मनोज कुमार मिश्र तथा संचालन गुणानंद प्रसाद एवं पंकज कुमार ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राज कुमार राय ने दीप प्रज्वलित कर किया तथा कार्यक्रम के प्रारंभ में संगीत शिक्षकों द्वारा स्वागत गान की बेहतर प्रस्तुति की गई।

सम्मान समारोह में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए बीईओ मनोज कुमार मिश्रा ने कहा कि आज यह सम्मान उन गुरुदेव के प्रति समर्पित है जिन्होंने प्रखंड की दिशा और दशा को एक नई दिशा दी है। कठिन मेहनत की बदौलत प्रखंड के 58 शिक्षक अपने मेधा का परिचय देते हुए हेड टीचर और एचएम की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं तथा ढेर सारी बधाई देता हूं।

वहीं पूर्व विधायक राजकुमार राय ने कहा कि शिक्षक समाज के दर्पण होते हैं और शिक्षक दीपक के समान होते हैं जो खुद प्रज्वलित होकर समाज को प्रकाशित करते हैं।बिथान में इन शिक्षकों के योगदान को शिक्षा के संदर्भ में भुलाया नहीं जा सकता है। इन शिक्षकों ने बिथान के शिक्षा व्यवस्था को जिस तरह से पटरी पर लाया है। मैं उम्मीद और आशा व्यक्त करता हूं कि वे जहां भी जाएं विधान प्रखंड के प्रतिष्ठा को अक्षुण्ण रखते हुए विभाग में अच्छा से अच्छा काम करें ताकि प्रखंड का भी नाम रोशन हो और उनके व्यक्तित्व और कृतित्व का भी विकास हो।उन्होने बिथान बीईओ को प्रखंड में शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए धन्यवाद दिया तथा कार्यकाल की सराहना की।

इस अवसर पर प्रखंड संसाधन केंद्र में पदस्थापित लेखपाल सह डाटा एंट्री ऑपरेटर विकास प्रियदर्शी के रोसरा स्थानांतरण होने पर मिथिला परंपरा के अनुसार पाग, चादर,माला एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया तथा उनके कृतित्व एवं योगदान की सराहना की गई तथा उनके लंबी आयु की कामना की गई। वहीं वर्तमान लेखपाल सह डाटा एंट्री ऑपरेटर दिलीप कुमार का भी स्वागत किया गया तथा उनसे विभाग में बेहतर कार्य की उम्मीद की गई। इस अवसर पर प्रखंड के बीएससी से चयनित सभी 57 हेड टीचर तथा एचएम को मिथिला परंपरा के अनुसार चादर पाग तथा माला से सम्मानित किया गया। साथ ही आगत अतिथियों को भी सम्मानित किया गया। पीबीएल में जिला स्तर पर तीसरा स्थान हासिल करने वाले उत्क्रमित मध्य विद्यालय मालसर के छात्र को सम्मानित किया गया तथा शिक्षिका को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सम्मानित होने वालों में मुख्य रूप से रंजीत कुमार रमण,विश्वनाथ यादव, गुणानंद प्रसाद,विनोद कुमार राय,अनिल कुमार प्रभाकर,कुंदन कुमार,नीरज कुमार,राम निरीक्षण प्रसाद,रमेश कुमार,राज कुमार पोद्दार,अनुज कुमार,मिथुन कुमार राय,राजेश कुमार,रवि रंजन,संजय राम,हरि नारायण पासवान,राजेश सहनी,प्रमोद कुमार सिंह,रिंकु कुमारी,अनिता कुमारी,नूतन कुमारी,कुमारी कविता,साधना चौहान,विभा कुमारी आदि प्रमुख थे। इस अवसर पर पूर्व मुखिया अंजनी कुमार सिंह, कैलाश राय, कृष्णदेव कौशल,बाल विजय कुमार,सुरेंद्र प्रसाद यादव,सुरेन्द्र प्रसाद सुमन,सिकन्दर बिहारी, एमडीएम बीआरपी आशुतोष कुमार,मुशहरु पंडित,महताब आलम,मनोज मुखिया,रामनंदन शर्मा,विन्देश्वरी राम,दिनेश मुखिया,संतोष ठाकुर,राकेश गांधी,मनीष कुमार सिंह,प्रमोद कुमार,रामशंकर प्रसाद,कामेश्वर कालेलकर,उमाशंकर यादव,रवि एडिशन,ज्ञानोदय,आरिफ,दिलखुश आदि गणमान्य उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *