छौड़ाही के डाक्टर संजीत बीटीएससी परीक्षा में हुए सफल।

विनोद शर्मा की रिपोर्ट।
छौड़ाही(बेगूसराय):-बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा स्वास्थ्य सेवा के तहत ली गई परीक्षा में छौड़ाही के एक चिकित्सक ने सफलता हासिल की है। आयोग द्वारा जारी किए गए परिणामों में आयुष चिकित्सक संजीत कुमार भी नाम शामिल है। प्रखंड की बाद बखड्डा निवासी रामदेव दास का पुत्र डॉ संजीत कुमार को 1996 रैंक हासिल हुआ है। डॉ संजीत की सफलता से उनके परिवार के लोगों व स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोगों एवं ग्रामीणों में खुशी देखी जा रही है। बताते चलें कि बिहार सरकार ने राज्य के विभिन्न सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में आयुष चिकित्सकों की करार पर बहाली की थी।

ये चिकित्सक अपने स्थायीकरण की मांग लंबे समय से कर रहे थे। डॉक्टर के मांगों के मद्देनजर स्थायीकरण के लिए बीटीएससी के माध्यम से परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा में सफल होने के बाद अब अन्य सफल डॉक्टरों की तरह डॉक्टर संजीत की भी नियुक्ति स्वास्थ्य सेवा में स्थाई हो गई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *