एमपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट मंगलगढ के फाइनल मुकाबले में बड़गांव की टीम बना विजेता।

सतीश कुमार यादव की रिपोर्ट।
समस्तीपुर : हसनपुर प्रखण्ड के एमपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट मंगलगढ़ के मैदान में फाइनल मुकाबला बड़गांव बनाम मंगलगढ़ के बीच खेला गया, रोमांचक फाइनल मुकाबले में बड़गांव की टीम अच्छा पर्दशन करते हुए विजेता कप पर कब्जा जमाया । मालूम हो कि क्रिकेट टूर्नामेंट विगत 14 वर्षों किया जा रहा है । इस सत्र के टूर्नामेंट प्रीमियर लीग के द्वारा समापन किया गया । इस सीजन में कुल 16 टीमों ने भाग लिया है । इसमें से कुल चार टीम सेमीफाइनल तक पहुंच पाई, बड़गांव, बखरी , महुली एवं मंगलगढ़ । फाइनल मुकाबला बड़गांव एवं मंगलगढ़ के खेला गया । मंगलगढ़ बनाम बड़गांव के बीच टॉस हुआ । 

जिसमें बड़गांव की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 252 रन बनाई, जबाब में उतरे मंगलगढ़ की टीम निर्धारित ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 235 रन पर ही सिमट गई और बड़गांव की टीम ने इस मुकाबले को 17 रनों से जीत लिया । मैच जीतने वाली टीम बड़गांव को राजद नेता राम नारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल के द्वारा ट्रॉफी व 21000 नगद राशि प्रदान किया गया, वहीं उप विजेता टीम मंगलगढ़ को ऑक्सीजन मैन सह जिला परिषद प्रतिनिधि सिकंदर आलम एवम निरंजन सिंह के द्वारा उप विजेता टीम को ट्रॉफी व 11000 नगद राशि प्रदान किया गया । इस टूर्नामेंट के आयोजन में मंगलगढ़ पंचायत के सभी प्रतिनिधि एवं ग्रामीणों के द्वारा बहुत बड़ा योगदान रहा है । फाइनल मैच मुकाबले को दर्शक ने भरपूर आनन्द उठाया ।

मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल, जिला परिषद प्रतिनिधि सिकन्दर आलम, मंगलगढ़ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि हरिशंकर यादव , अनिल यादव , देवेंद्र यादव, सुरेश यादव, कमल किशोर राय, कुशेश्वर यादव, इस टूर्नामेंट के आयोजक प्रिय रंजन कुमार, प्रीतम कुमार ,विकास कुमार, राजन एवं समस्त मंगलगढ़ ग्रामवासी मौजूद थे ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *