समस्तीपुर : समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर छात्रों के समुचित विकास के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रयासरत है । स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर अंग्रेजी विभाग के छात्रों के द्वारा अपने विभाग के छात्रों के साथ एक – दूसरे से रु-ब-रु हो सकें इसके लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया । तृतीय सेमेस्टर की छात्रा वर्षा रानी ने स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम का शुरुआत किया । वक्ताओं ने कहा अंग्रेजी विभाग एक विभाग नहीं एक परिवार है । परिवार के मुखिया हर परिस्थिति में हमारे साथ खड़े होते हैं । इस परिवार में सभी नवआगंतुकों का स्वागत करते हैं । हमारे यहाँ के शिक्षक विभिन्न क्षेत्रों के अनुभव को निरंतर साझा करते रहेंगे । आपको हमेशा अंग्रेजी विभाग के महान व्यक्तित्व से रू-ब-रू कराने के लिए हर संभव प्रयास करती रहेगी । आज का यह कार्यक्रम जोश, उमंग और उल्लास के साथ आपके विकास के लिए जरूरी है । कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विभागीय शिक्षक डॉ विनोद कुमार, डॉ खुर्शीद आलम, शिक्षिका डॉ चांदनी रानी, डॉ अस्थि आलमीर ने छात्रों को विकास के लिए इस तरह की कार्यक्रम करने के लिए सभी को धन्यवाद दिया ।
क्विज प्रतियोगिता में मुस्कान भारती, हर्षिका राज तो जलेवी प्रतियोगिता में दिव्या, दीपा, रितेश व आकाश तो म्यूजिकल चेयर डांस में सुमन सौरभ, पुश अप चैलेंज में धीरज सिंह ने जीता । सभी जीते हुए प्रतिभागियों को नव आगंतुकों द्वारा मेडल व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया । तृतीय सेमेस्टर के छात्र अमित कुमार ने अपने गीत के माध्यम से सभी को अपनी और आकर्षित करने का प्रयास किया । वहीं मौके पर उपस्थित राकेश कुमार के द्वारा अपने द्वारा लिखित हास्य कविता से सबकों मनमोहित किया ।
Leave a Reply