3450 लीटर विदेशी शराब के साथ ट्रक वो ट्रक चालक गिरफ्तार।

बिहार में इनदिनों पुलिस शराब माफिया पर पैनी नजर डाले हुए हैं। जबकि शराब माफिया नये नये जुगाड़ लगाकर बिहार में शराब ला रहे हैं।फिर भी बिहार पुलिस के नजर से बच नहीं पाते हैं। बताते चलें कि खगड़िया पुलिस को
गुप्ता सूचना मिली की एक ट्रक में भारी मात्रा में विदेशी शराब आ रही हैं। वरीय अधिकारियों को सूचना देने के बाद महेशखूंट थाना क्षेत्र अंतर्गत खगड़िया पुलिस और मद्यनिषेध पटना टीम के संयुक्त कार्रवाई में 3,450 ली0 विदेशी शराब के साथ एक कुख्यात अपराधकर्मी गिरफ्तार कर लिया गया।आज प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया जिसमे उन्होंने लिखा कि
दिनांक 25.09.2023 को मद्यनिषेध इकाई, पटना टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि भारी मात्रा में शराब से लदी ट्रक जिसका नं०-PB-13-AR-7413 है NH -31 के रास्ते से जा रही है। जिसकी सूचना मद्यनिषेध पटना टीम के द्वारा महेशखूंट थाना पुलिस को समय करीब 11:45 बजे मिली।

उक्त सूचना को वरीय पदाधिकारी को देते हुए सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू पु०नि० अमित कुमार सिंह मद्यनिषेध इकाई, पटना, पु०अ०नि० नीरज कुमार महेशपुट थानाध्यक्ष, पु०अ०नि० सिटू कुमार, पु०अ०नि० मो० मुख्तार आलम खाँन साथ सशस्त्र बल के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए NH -31 जय माता दी होटल के पास वाहन चेकिंग लगाया गया। वाहन चेकिंग के क्रम में एक ट्रक न०- PB 13-AR-7413 को रोका गया। जिसपर एक संदिग्ध अवस्था में ट्रक ड्राइवर को पाया गया जिसका नाम-पता पूछने पर अपना नाम लखमिन्दर सिंह उम्र 37 वर्ष, पै०- सुरेन्द्र सिंह, सा०-सबदलपुर, थाना-खेडीगण्डया, जिला-पटियाला (पंजाब) बताया जहां ट्रक पर लदे सामान का विधिवत तलाशी लिया गया। तलाशी के क्रम में भारी मात्रा में विदेशी शराब पाया गया। जिसकी कुल मात्रा लगभग 3,450 ली० पाया गया। इस संबंध में ड्राइवर से पूछ-ताछ किया गया तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया।

तदोपरांत बरामद शराब का विधिवत जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया एवं पकड़ाये ड्राइवर लखमिन्दर सिंह उम्र 37 वर्ष, पे०- सुरेन्द्र सिंह, सा०- सबदलपुर थाना खेडीगण्डया, जिला पटियाला (पंजाब) को विधिवत गिरफ्तार कर बरामद ट्रक लदे शराब के साथ थाना लाया गया। उक्त घटना का प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही हैं। पकड़ाये अभियुक्त का आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है। साथ ही बरामद 1. विदेशी शराब 3,450 ली0, ट्रक-01 (PB-13-AR-7413)छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी में
पु०नि० अमित कुमार सिंह, मद्यनिषेध इकाई, पटना, पु०अ०नि० नीरज कुमार, थानाध्यक्ष, महेशखुंट थाना , 13. पु०अ०नि० सिद्धू कुमार, अपर थानाध्यक्ष, महेशपुट थाना, पु०अ०नि० मो० मुख्तार आलम खाँन, महेशसुट थाना,साथ में सशस्त्र बल शामिल थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *