शिक्षक दिवस पर याद किए गए डॉक्टर राधाकृष्णन |

Samastipur :- रोसडा़ प्रखंड के हाईस्कूल कलवारा समेत सभी सरकारी विद्यालयों में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया |हाईस्कूल कलवारा में भी शिक्षक दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया जिसमें सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर एवं पूर्व राष्ट्रपति महान शिक्षक डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैलचित्र पर शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा पूष्प माला अर्पित कर सभा का प्रारंभ किया गया ,सभा की अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्री नीरज रंजन सिंह ने एवं संचालन श्री बिरजू कुमार ने किया |स्वागत भाषण छात्रा सानिया ने किया l

संबोधित करते हुए शिक्षक नेता अशोक कुमार साहू ने बताया कि आज शिक्षक दिवस पर छात्र युवाओं को राधाकृष्णन जी की जिवन शैली से सीख लेने की जरूरत है जो एक साधारण शिक्षक से राष्ट्रपति तक का सफर तय किये, आज आप यूवाओं को संकल्प लेना होगा कि हम भी बेहतर जिंदगी के लिए बेहतर प्रयास करेंगें |

कार्यक्रम को प्रधानाध्यापक श्री सिकन्दर राम, सुबोध रजक, अनसार आलम आदि ने संबोधित किया कार्यक्रम में अम्बिकेश्वर चौधरी, रंजीत राम, शोभा कुमारी,सबिता कुमारी, सुनीता कुमारी, नारगिस, अनिश, नताशा आदि सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल थे |

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *