रोसड़ा 75 लाख रूपए की लागत से हॉस्पिटल निमार्ण कार्य में भारी अनियमितता।

समस्तीपुर जिले के रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत चकथात पूरब पंचायत के गोविंदपुर चौक के समीप राम जानकी ठाकुरवाड़ी स्थिति बन रही 75 लाख रूपए की लागत से हॉस्पिटल निमार्ण कार्य में भारी अनियमितता। बताते चलें कि वार्ड सदस्य प्रतिनिधि राजाराम महतो उर्फ घंटी सिंह ने कॉन्टेक्ट ए० डी०एम० कम्पनी पर आरोप लगाया है कि अस्पताल के भवन निर्माण में सबसे लॉ क्वालिटी का ईंट वो सीमेंट उपयोग कर रहा है इसकी सूचना पदाधिकारी को भी दिया गया है । 75 लाख रुपये की लागत से ये टिकाऊ वो मजबूत भवन निर्माण होना था लेकिन कम्पनी घटिया निर्माण कार्य कर रहा है ।

वही ए०डी०एम० कम्पनी के जितेंद्र कुमार यादव ने बताया हम लोग कॉन्टेक्ट वेस कम्पनी चलाते हैं मेरे कम्पनी के द्वारा ही ये भवन निर्माण कार्य किया जा रहा है चिमनी मालिक के गलती के कारण गलत ईट आ गया है ।
सूत्रो के माने तो पुरा भवन निमार्ण कार्य में लूट खसौट किया गया है जहाँ तक ईट की बात है तो चिमनी मालिक को जो समान का पैसा देगे वही समान भेजेगे।
अब ये देखना हैं क्या पदाधिकारी बन रहे भवन निर्माण की जांच करेंगे या यूं ही भ्रष्टाचार का भेट चढ़ेगा।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *