मासिक गुरु गोष्ठी में स्कूलों के बेहतर संचालन पर बल

बिथान(समस्तीपुर):-प्रखंड संसाधन केन्द्र बिथान के सभागार में सोमवार को मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्री मनोज कुमार मिश्र ने किया। गोष्ठी में प्रखंड अंतर्गत सभी प्राथमिक,मध्य विद्यालय एवं हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक के साथ साथ सभी तेरह पंचायत के संकुल संचालक एवं सभी शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक के प्रारंभ में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्री मिश्र ने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा पंजीयन में प्रखंड का जिला में अव्वल स्थान पर रहने पर खुशी जाहिर करते हुए सभी विद्यालय प्रधान, शिक्षक, कम्प्यूटर फ्रेंडली शिक्षकों के प्रति आभार जताया।

आयोजित बैठक में प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था की बेहतरी हेतु विस्तृत चर्चा की गई।साथ ही पुस्तक मांग पत्र,शिक्षकों की ससमय उपस्थिति,बच्चों के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर बल,पाठ टीका संधारित करने समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा किया गया। बैठक में नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी बच्चों को बेहतर ढंग से विद्यालय में कराने की बात कही। बीईओ ने विद्यालय प्रधानों को सभी प्रकार की संचिकाओं का नियमित रूप से संधारण करने तथा प्रत्येक माह की 25 तारिख तक अनुपस्थिति विवरणी पंचायत संकुल संचालक के पास जमा करने का निर्देश दिया।
मौके पर गुणानंद प्रसाद,डीडीओ मुशहरू पंडित, लेखापाल विकास प्रियदर्शी,अशोक कुमार विमल,रंजीत कुमार रमण, कृष्णदेव कौशल,पंकज कुमार,दिनेश मुखिया, मनोज मुखिया, सुरेन्द्र कुमार सुमन,महताब आलम, इफ्तेखार अहमद, रामनंदन शर्मा, शमशाद अहमद, नसीम अहमद, कामेश्वर यादव, तेजनारायण कुमार, संजीव कुमार, रमेश कुमार, प्रमोद कुमार, अशोक कुमार, रमेशचन्द्र , भूषण कुमार, राजन कुमार, फूलेन्द्र कुमार फूल, इन्द्रदेव इन्दु, चंदन कुमार, राजेश कुमार, सुधीर कुमार,प्रमोद सिंह, रूदल यादव,मिथलेश कुमार,राकेश कुमार रवि,रामचन्द्र राम, जीवछ यादव, सुभद्रा कुमारी,शबाना खातुन,ममता कुमारी,सोनी कुमारी,कुमारी अनामिका, सुचिता कुमारी,मीना कुमारी,कुमकुम कुमारी,उषा कुमारी, अमृता सिंह,अन्नु कुमारी,पुष्पा कुमारी,कृष्णा कुमारी,पार्वती कुमारी अभिलाषा कुमारी समेत दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *