खादी ग्रामोद्योग परिसर में सजता है अवैध बाजार।

समस्तीपुर रोसड़ा :-देश में खादी ग्राम उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार काफी तत्परता दिखा रही हैं कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन लगा तब से सरकार आत्मनिर्भर भारत को लेकर खादी ग्राम उद्योग को काफी बढ़ावा दिया है और खादी का कपड़ा का प्रचार प्रसार खूब हुआ लेकिन समस्तीपुर जिले के रोसड़ा में स्थित खादी ग्राम उद्योग दुकान पर ग्रहण लग गया है ऐसा हम नहीं यहां कह रहे यहां के कुछ लोगों ने ऐसा बताया हैं क्योंकि खादी ग्राम उद्योग में कार्यरत कर्मी के द्वारा निजी स्वार्थ के लिए खादी ग्राम उद्योग के भूमि में कार्यालय के आगे अवैध दुकान लगवा कर अपनी जेब गर्म करने में लगे हुए हैं। कार्यालय के आगे दुकान लगने से पता ही नहीं लग पाता है कि यह खादी ग्राम उद्योग का कार्यालय है या फिर किसी अन्य विभाग की कार्यालय। बताते चलें कि कार्यालय के चारों अवैध दुकान के साथ वाहन पार्किंग कराया जा रहा है और उन दुकानदारों से पैसे की वसूली वर्तमान में कार्यरत कर्मचारी के द्वारा किया जा रहा है।

जब कि खादी ग्राम उद्योग द्वारा दुकान खोलने को खुलवाने को लेकर रोक लगाया गया है लेकिन पदाधिकारी के बातों को अनसुनी कर घर से दुकान खुलवाने में लगे हुए हालांकि पूर्व में भी खादी भंडार में खुले दुकानों को लेकर मामला लटका हुआ है एक बार फिर खादी भंडार में निजी लोगों को ले जाकर अवैध रूप से कब्जा कराने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है वर्तमान में कार्यरत कर्मचारी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *