अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
खगड़िया :-अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। बताते चलें कि नेताजी स्पोर्ट क्रिकेट क्लब के सौजन्य से नॉकआउट टी20 टूर्नामेंट मैच का आयोजन किया गया। उक्त मैच का उद्घाटन नवगठित नगर पंचायत के चेयरमैन ममता कुमारी उप चेयरमैन राखी कुमारी के संयुक्त हाथों से फीता काटकर शुभारंभ किया गया। बताते चलें कि दोनों टीम के कैप्टन के बीच एंपायर के द्वारा टास की प्रक्रिया अपनाई गई। जिसमें सहरसा के टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। वही सहरसा की टीम ने 18 ओवर खेल कर 7 विकेट गंवाकर 139 रन बनाए। वहीं सहरसा के टीम ने अपने प्रतिद्वंदी टीम अररिया टीम के खिलाड़ी को 140 रन बनाने का निमंत्रण दिया। जवाब में उतरे अररिया टीम के खिलाड़ी ने 18 ओवर खेलकर सभी विकेट गंवाकर 116 रन बनाकर सिमट गया। इस प्रकार सहरसा के टीम ने अररिया टीम के खिलाड़ी को 23 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना लिया। मालूम हो कि सहरसा टीम के खिलाड़ी बाबुल कुमार ने 16 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके 4 छक्के की मदद से 40 रन का सहयोग दिया

वही गेंदबाजी के दौरान सहरसा टीम के खिलाड़ी सुभलेश कुमार ने 4 ओवर फेंककर प्रतिद्वंदी टीम को 10 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वही आयोजक मंडल के द्वारा उक्त खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। बताते चलें कि दूसरा लीग मैच गांधी इंटर विद्यालय के खेल मैदान में मधेपुरा बनाम सुपौल के बीच खेला जाएगा। जानकारी के मुताबिक पहले दिन का मैच 18 ओवर का रखा गया था। मौके पर एंपायर राजेश कुमार, भास्कर कुमार, कॉमेंटेटर राजा कुमार, मुख्य अतिथि पैक्स अध्यक्ष आशीष कुमार विदुर, शिक्षक श्रवण कुमार सिंह, हरिवंश शर्मा, कपिलेश्वर जोशी, विपिन बीहंगामा, हरेराम साह, अमित कुमार, रवि कुमार, गौतम कुमार समेत दर्जनों खेल प्रेमी मौजूद थे। वही दर्शकों के द्वारा हर चौक के छक्के पर खिलाड़ियों को हौसला अफजाई के लिए तालियों की गड़गड़ाहट दे रहे थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *