बिहार जाति आधारित गणना के लिए रोसड़ा के प्रगणक, पर्यवेक्षक के बीच नियुक्ति पत्र व परिचय पत्र वितरित

अमीत कुमार की रिपोर्ट:-

समस्तीपुर रोसड़ा बिहार जाति आधारित गणना 2022 प्रथम चरण के गणना के लिए प्रगणक, पर्यवेक्षक के बीच नियुक्ति पत्र एवं परिचय पत्र का वितरण रोसड़ा प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय रोसड़ा में चार्ज पदाधिकारी सह रोसड़ा बीडीओ अनुरंजन कुमार एवं प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार के नेतृत्व में किया गया। कुल 15 पंचायत में तैनात पर्यवेक्षक को 58 सर्किल में छह प्रगणक के साथ सूचीबद्ध किया गया है जो अपने आवंटित पंचायत में जाकर जाति गणना के प्रथम चरण अंतर्गत मकान सूचीकरण का कार्य करेंगे। अपने संबोधन में चार्ज पदाधिकारी अनुरंजन कुमार ने कहा कि मकान सूचीकरण करते वक्त सावधानीपूर्वक कार्य करने को कहा। ताकि कोई भी घर छूट ना पाये, चाहे वो बिहारी हो या बाहरी। बिहार से बाहर रहने वाले बिहारी को भी गणना में शामिल करना है। जाति आधारित गणना के संवेदनशीलता, सरकार की मंशा, गणना की बारीकियों को बताया एवं त्रुटिरहित सही सही कार्य को संपादित करने का निर्देश दिया।

मौके पर प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कहा की नजरी नक्शा बनाने में सावधानी बरतनी होगी। इसके लिए पहले रफ में बनाना है और क्षेत्र के सार्वजनिक स्थलो को सिर्फ दर्शाना है। वितरण में बीपीआरओ संजय कुमार, कर्मी श्रवण राउत, मनोज मालाकार, शंभू मंडल, अरूण मल्लिक आदि थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *