रोसड़ा:-बिहार जाति आधारित गणना 2022 प्रथम चरण के लिए प्रगणक, सहायक, पर्यवेक्षक का प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण की शुरुआत रोसड़ा उच्च माध्यमिक विद्यालय रोसड़ा में अनुमंडल पदाधिकारी ब्रजेश कुमार के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया गया। और अपने संबोधन में मकान सूचीकरण करते वक्त सावधानीपूर्वक कार्य करने को कहा। ताकि कोई भी घर छूट ना पाये, चाहे वो बिहारी हो या बाहरी। बिहार से बाहर रहने वाले बिहारी को भी गणना में शामिल करना है।
इस अवसर पर जाति आधारित गणना के चार्ज पदाधिकारी व रोसड़ा बीडीओ ने अनुमंडलाधिकारी को बुके प्रदान कर स्वागत किया एवं जाति आधारित गणना के विषय वस्तु का प्रवेश किया। जाति आधारित गणना के संवेदनशीलता, सरकार की मंशा, गणना की बारीकियों को बताया एवं त्रुटिरहित सही सही कार्य को संपादित करने का निर्देश दिया।
प्रशिक्षणचर्या का संचालन जिला मास्टर ट्रेनर प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार ने किया। उन्होंने नजरी नक्शा निर्माण मकान, सूचीकरण आदि की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे फील्ड ट्रेनर कौशल किशोर क्रान्ति ने
प्रशिक्षण के प्रथम में गणना प्रक्रिया, प्रगणक, सहायक, पर्यवेक्षक के दायित्व गणना या उप गणना ब्लॉक बनाने, चार्ज रजिस्टर का संधारण करने की जानकारी दी।
वहीं सहायक चार्ज पदाधिकारी सह रोसड़ा अंचलाधिकारी आम्ब्रपाली यादव ने जाति निर्धारण में किसी भी प्रकार का संशय होने पर सीधे संपर्क करने की बात कही। अपने मन से जाति का निर्धारण ना कर बिहार सरकार द्वारा जारी जातिगत सूची के आधार पर अंकित करने का निर्देश दिया।
वहीं पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से मकान सूचीकरण प्रवीण कुमार व प्रपत्रों पर कोडिंग के लिए फील्ड ट्रेनर बीरेन्द्र कुमार बीरबल, अरविंद झा, अनिल कुमार चौधरी, प्रशांत सिंह, चैतन्य सिंह, सुरेश बैठा, सुबोध सिंह, अबरार आलम आदि ने
प्रगणक ,पर्यवेक्षक को नजरी नक्शा बनाने का हैंड्स ऑन ट्रेनिंग कराया।
मौके पर प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार, बीपीआरओ संजय कुमार, कर्मी श्रवण राउत, मनोज मालाकार, शंभू मंडल, अरूण मल्लिक आदि सहित प्रथम दिवस के गणना प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।
Leave a Reply