राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
प्रखंड क्षेत्र में नगर पंचायत को छोड़कर बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के सभी राजस्व ग्राम में जमीन सर्वे का काम प्रगति पर है। इसी दौरान राजस्व ग्राम वीरा घाट थाना नंबर 128 में खानापूरी कार्य अंतिम चरण पर है, उक्त खानापूरी कार्य बीते 3,11, 2022 से कार्य को प्रारंभ की गई थी। वही सभी रैयतों से सर्वे अमीनो के द्वारा अनुरोध किया कि 2 दिन के अंदर अपने-अपने जमीनों का कागजात सर्वे फार्म भरकर संबंधित अमीन के पास जमा करना सुनिश्चित करें। आगामी 3:12 2022 तक अगर रैयतों के द्वारा सर्वे फार्म एवं जमीन का कागजात नहीं जमा करते हैं तो ऐसी स्थिति में खानापूरी कार्य को रैयतो को अनुपस्थित मानकर आगे बढ़ाया जाएगा एवं उनकी जमीनों को बिहार सरकार के नाम से खाता खोल दिया जाएगा। उक्त स्थिति से बचने के लिए ग्रामीणों को सर्वे कार्यालय के पदाधिकारियों के द्वारा 2 दिनों का समय दी गई है, ताकि समय पर अपना कागजात जमा करें और सर्वे कार्य को समय पर पूर्ण कर सके। वही राजस्व ग्राम ढाड़ी मैं दिनांक 5 दिसंबर तक सर्वे फॉर्म को जमा करना सुनिश्चित करें। वही चौडली में भी 5 दिसम्बर कागजात जमा करें नहीं तो बिहार सरकार के नाम से खाता खोल दी जाएगी।
उक्त बात की जानकारी कानून गो मोहम्मद इरशाद आलम ने ग्रामीणों के बीच उक्त बात की चर्चा की। वही प्रचार प्रसार की भी प्रक्रिया अपनाई गई है। मौके पर लिपिक राजेश कुमार, सर्वे अमीन आशुतोष कुमार, अमरेंद्र कुमार, विशाल कुमार, मनोज कुमार समेत दर्जनों कर्मी उपस्थित थे।
Leave a Reply