गया में अब लोगो को पानी के लिए तरसना नही होगा,अब हर घर गंगा जल , राजू वर्णवाल

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट।
गया :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सच में विकास पुरूष हैं। जिन्होंने गया जी में गंगा जल आपूर्ति योजना का शुभारंभ किया। इनके कार्यकाल में राज्य में तेजी से हो रहे बदलाव, विकास को भी सभी जिले वासी महसूस कर रहे हैं। विकास पुरुष गया जी के पावन धरती पर आकर गया जी के लोगों का मान बढ़ाया है। उक्त बातें सोमवार को जदयू के गया महानगर अध्यक्ष वर्णवाल ने कहा। उन्होंने कहा कि आज गंगा जी की कलकल धारा गया जी के हर घर में बहने को आतुर है, मुख्यमंत्री जी गया के फल्गु नदी को भी सीता के श्राप मुक्त कर दिया। इसके लिए जदयू महानगर गया की ओर से कोटि कोटि बधाई और शुभकामनाएं हैं। राजू बर्नवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने गया के फल्गु नदी को मां सीता के श्राप से मुक्त भी कर दिया और घर घर में कल कल गंगा जो बहाने का दृढ़ संकल्पित आपका प्रयास रहा है। इसके लिए जदयू महानगर गया की ओर से आपको कोटि-कोटि आभार और बधाई है। गया में गंगा जल आपूर्ति योजना की प्रशंसा करते हुए बरनवाल ने कहा कि गया मोक्ष की भूमि है, गया में पानी की भारी किल्लत को देखते हुए बिहार के यशस्वी, योजश्वि और विकास पुरुष नीतीश कुमार जी के द्वारा गया में गंगाजल पहुंचाने को लेकर यहां के लोगों में काफी खुशी है। यहां गंगाजल लाकर गया वासियों के लिए पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराना मील का पत्थर साबित हुआ है। जिस गया महानगर में पानी की त्राहिमाम मची रहती थी, जहां गया कि लोग बूंद-बूंद के लिए तरस रहे थे, उस पावन भूमि पर गंगा के जल पहुंचाकर मुख्यमंत्री जी ने पूरी दुनिया को अपने विकास का संदेश देने का काम किए हैं। इसके साथ ही शहर में रहने वाले सभी लोगों ने भी इस उत्कृष्ट कार्य के लिए आपको बहुत-बहुत बधाई दिए हैं।इनके साथ निरज वर्मा,लालजी प्रसाद एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *