सीयूएसबी के प्रशिक्षु शिक्षकों ने स्कूली बच्चों के लिए प्रतियोगिता आयोजित किया ।

धीरज गुप्ता  की रिपोर्ट।
गया:-  हिंदी दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत  दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी)
के प्रशिक्षु शिक्षकों के द्वारा मध्य विद्यालय यमुने में हस्त लेखन व काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है l जन सम्पर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मो. मुदस्सीर आलम ने बताया कि आयोजन की शुरुआत यमुना के प्रधान शिक्षक डॉ. इंदल इंदल पासवान के भाषण से हुई जिसे मनीष कुमार ने विस्तार दिया है lकाव्य पाठ प्रतियोगिता में 33 बच्चों ने प्रतिभाग लिया है l वही हस्त लेखन प्रतियोगिता में लगभग 110 बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया है। जज की भूमिका का निर्वाहन विद्यालय के शिक्षक इंद्र भूषण शर्मा और डॉ. अमरकांत कौशिक तथा प्रशिक्षु शिक्षक मनीष और रंजन कुमार ने निभाई है  संचालन का दायित्व दिव्यांक कुमार ने पूर्ण किया है l
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरी प्रतियोगिता के आयोजन में वर्षा ,साक्षी, मोनालिसा, हिया महावि, अभिषेक, सुलेखा, रूपम, रौशन और आयुष की भूमिका रही l प्रतियोगिता के अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बच्चों की हौसला अफजाई की lवहीं शिक्षक इन्द्र भूषण शर्मा ने बच्चों को कविता पढ़ने के तरीके समझाएं l

लेखन प्रतियोगिता में जज की भूमिका में हिया और अभिषेक रहे हैं l विजेता प्रतिभागियों में ,वही कविता पाठ में रोशन तृतीय ,तनीषा द्वितीय, और खुशबू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है l  हस्त लेखन में मुस्कान ,नेहा ,फरहान, सीमा ,सोनी ,प्रत्यूष ,नीतू, रोशन ,और करन ने प्रथम ,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया है यमुने स्कूल के शिक्षक मो. नसीम अहमद ,सुशीला कुमारी ,महजबीन, कमलेश कुमार, जितेंद्र कुमार सिन्हा ,जितेंद्र चौधरी, कुमारी विनीता ,रीना कुमारी मौके पर उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *