विनोद शर्मा की रिपोर्ट।
छौड़ाही (बेगूसराय):-हिंदी दिवस के अवसर पर बुधवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय डूमरी में सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें षष्ठ से अष्टम तक के छात्रों ने भाग लिया। इस अवसर पर हिंदी विषय के शिक्षक अंगद प्रसाद चौरसिया और विद्यानंद चौरसिया ने छात्रों को हिंदी के महत्व को बताया। हिंदी दिवस पर उर्दू भाषा के शिक्षक मोहम्मद महताब आलम ने कहा हिंदी हमारी शान, हमारी जान और हमारी पहचान है। बच्चे में हिंदी के प्रति रुचि रखने के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा हिंदी भाषा को तब तक जीवित रख सकते हैं जब तक उसे प्रयोग व्यवहार में लाया जाए।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक धीरज कुमार, डोमन चौधरी, मिथिलेश कुमार,कन्हैया कुमार,मोहम्मद बारीक ने बच्चों को हिंदी विषय को बिहार का राजकीय भाषा एवं भारत के राष्ट्रभाषा के रूप में वर्णन किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक माधुरी कुमारी ने हिंदी दिवस सेमिनार में बच्चों के बीच शिक्षकों की भागीदारी को ले सभी शिक्षकों एवं बच्चों को धन्यवाद देते हुए इसी तरह के कार्य को क्रियान्वित करने के लिए प्रेरित भी किया
Leave a Reply