रोसडा़ विभागीय निर्देशानुसार रोसडा़ प्रखंड के सभी विद्यालयों में आज तरंग उत्सव मनाया जा रहा है जिसमें उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय कलवारा में भी तरंग उत्सव मनाया गया| यह तरंग उत्सव दो तीन सालों से कोरोना की भेंट चढा था |आज बच्चों में चहल पहल दिखी |छात्रों को संबोधित करते हुए शिक्षक नेता अशोक कुमार साहू ने कहा कि तरंग उत्सव बच्चों में प्रतियोगी क्षमता बढाने के लिए उत्तम जऱिया है जिससे बच्चों का बौद्धिक विकास संभव हो पाएगा |प्रतियोगिता में सामान ज्ञान क्वीज, क्रासवर्ड,निबंध,भाषण,और स्पैलिंग बी कम्पीटीशन आदि थे |
प्रतियोगिता में सिनियर व जूनियर बैच में 30-30 छात्र -छात्राएं शामिल हूए| विद्यालय से चूने हूए प्रतिभागी आगामी 06-09-2022 को प्रखंड स्तरीय तरंग उत्सव में भाग लेंगे | कार्यक्रम में शिक्षक अशोक सिन्हा, प्रीति कुमारी, मो. अनसार, विवेक कुमार, बिरजू कुमार, छात्र सूरज, सुदर्शन, पीयूष, अखिलेश, निशांत, मीनू, मधु, कोमल, रूचि, अन्नु, आशा, आदि शामिल थे|
Leave a Reply