जय कन्हैया लाल के जय घोष से से गूंजा पंडाल,श्रीकृष्ण की भक्ति में झूमे श्रद्धालु।

समस्तीपुर :- शिवाजी नगर प्रखंड के बंधार गांव के रामजानकी ठाकुरबाड़ी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर भव्य पूजा का आयोजन किया गया 2 साल बाद कोरोना की पाबंदी के बाद इस साल लोगों  ने उत्साह के साथ जन्माष्टमी पर्व मनाया जन्माष्टमी पर इस बार रात में भारी बारिश होने से श्रद्धालुओं में और भी उत्साह बढ़ा भगवान के जन्म के समय भारी बारिश होने का शुभ संकेत माना जाता है सुबह से ही मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया। रात 12:00 बजते  दिन पूजा पंडाल व मंदिर में श्रद्धालुओं के जयकारों से गूंज उठा भक्तों ने हर्ष ध्वनि के साथ हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की, नंद के घर जन्मे कन्हैया बांटो बधाई बांटो बधाई हरे कृष्ण हरे कृष्ण के जयकारे के साथ झूमने लगे।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मैथिली कलाकार विक्रम बिहारी ,दीपक कुमार, पूजा मिश्रा के द्वारा मैथिली संगीत प्रस्तुत किया गया श्रद्धालु संगीत में भक्ति गीत का आनंद लिया । हथौड़ी थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह एसआई कुंदन पासवान दल बल के साथ सुरक्षा को लेकर क्षेत्र का भ्रमण करते रहे ।

बंधार ठाकुरबाड़ी पुजारी शशी झा व श्याम झा के द्वारा विधिवत भगवान श्री कृष्ण की पूजा किया गया देर रात तक मंदिर में जुटे रहे श्रद्धालु मौके पर विनय कुमार चौधरी, जयानंद चौधरी उर्फ संटुन चौधरी,  अमरेंद्र पाठक, प्रकाश चौधरी, काली चौधरी, सोनू चौधरी , अभिषेक चौधरी, अभिलाष चौधरी, रामू चौधरी, रामा शंकर चौधरी, प्रभात चौधरी, पिंटू चौधरी, अजीत कुमार चौधरी, केशव झा ,गोविंद मंडल, श्रीराम झा, धर्मेंद्र झा आदि समेत समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *