बेलदौर थाना क्षेत्र के दिघोन पंचायत के वार्ड नंबर 6 निवासी मोहम्मद निसार आलम ने उदाकिशुनगंज थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर मामले से अवगत कराया है। सूचक ने बताया है कि मैं अपने बहन बेगम समसुना खातून की शादी 2016 मैं उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रहटा गांव निवासी मोहम्मद जैनुल के पुत्र मोहम्मद रहमत के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के तहत शादी हुआ। वही शादी से कुछ दिन तक मेरे बहन को ससुराल पक्ष वालों ने अच्छी तरह से देखरेख किए, लेकिन 6 माह बीत जाने के बाद उक्त लड़की को ससुराल पक्ष वाले ने दहेज को लेकर मारपीट करने लगा। इसी आक्रोश में मेरे बहन को ससुराल पक्ष वालों ने बीते 13 अगस्त को सूचना दिया कर बहन के मौत हो गया। इसी आक्रोश में सूचक उक्त बात को लेकर कई ग्रामीणों से पता किए तो उन्होंने बताया कि गले दबाकर ससुराल वालों ने हत्या कर दिया है। उक्त सूचना पर अपने गांव के बुद्धिजीवियों को लेकर ससुराल पहुंचे तो मेरी बहन मृत अवस्था में पड़ी हुई है। बहन का सब देखकर भाई रोने लगा ।
बताते चलें कि जब शादी हुआ तब से उक्त लड़की को एक भी संतान नहीं होने के कारण ससुराल वालों के द्वारा प्रताड़ना देने लगी। वही सूचक के परिजन कई बार ससुराल वालों को समझाया बुझाया लेकिन अपने बात पर अरे रहे। वही उदाकिशुनगंज थाना अध्यक्ष के द्वारा मोहम्मद रहमत समेत 11 व्यक्ति के ऊपर मामला दर्ज किया ।
Leave a Reply