एनएच 107 पर शव रखकर जताया आक्रोश,प्रशासन से आरोपियों को फासी देने की मांग

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

35 वर्षीय युवक का शव आते हैं परिजनों ने मातमी सन्नाटा पसर गया। वहीं परिजनों के द्वारा बुधवार को करीब 8 बजे महेशखूंट सहरसा एनएच 107 पथ को जाम कर प्रशासन से आरोपियों को फासी देने का मांग कर रहे थे। मालूम हो कि बीते 12 अगस्त 2022 को मृतक के परिजन के साथ गांव के ही रती लाल यादव, मुकुल यादव, गाजो यादव समेत अन्य व्यक्ति के साथ विवादित जमीन पर पहुंचकर मृतक के परिजनों के साथ मारपीट कर अधमरा कर दिया। उक्त मारपीट में मृतक बृजनंदन भगत समेत उनके घर के 5 सदस्यों को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। लेकिन बेलदौर पीएचसी के डॉक्टर बृजनंदन भगत को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए खगरिया रेफर कर दिया था, गंभीर स्थिति को देखकर खगरिया के डॉक्टरों ने उक्त युवक का इलाज मायागंज हॉस्पिटल भेज दिया, वही बीते मंगलवार को करीब 10 बजे दिन में उक्त युवक का मौत हो गया। मौत होने के बाद परिजनों के द्वारा भागलपुर में पोस्टमार्टम होने के बाद जब घर पर शव को लेकर पहुंचे तो शव को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया और परिजनों का कहना है कि आरोपी को फांसी दिया जाए।

उक्त बात को लेकर मृतक के परिजनों के द्वारा महेशखूंट सहरसा एनएच 107 पथ को जाम कर दिया, करीब 5 घंटे तक एनएच 107 जाम होने से दोनों तरफ गाड़ियों की कतारें लग गई। वही राहगीरों को आवाजाही करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वही सड़क जाम की सूचना पर सीओ सुबोध कुमार, थाना अध्यक्ष पंकज प्रकाश, अपर थाना अध्यक्ष मुरारी कुमार, एएसआई नगीना प्रसाद समेत पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों को समझा कर बुझा कर सड़क जाम को समाप्त करवाया गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *