बिहार का ट्रीबॉय कन्हैया एक अनोखी पहल में भाई–बहन के अमूल्य प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर दिया हरित उपहार

विनोद शर्मा की रिपोर्ट।
 छौड़ाही (बेदूसराय):- पर्यावरण संरक्षक व संवर्धक ग्लोबल एनवायरमेंट एंड क्लाइमेट चेंज लीडर बिहार का ट्रीबॉय कन्हैया भाई–बहन के अटूट विश्वास व अमूल्य प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर बहन के लिए कृत्रिम उपहार के बजाय भारत माता को पर्यावरण प्रदूषण रूपी समस्या से आजाद कराने के लिए अपनी बहन के शुद्ध प्राणवायु के लिए उपहार के रूप में एक मल्लिका आम का पौधा भेंट कर हरित बधाई और शुभकामनाएं दिया | जिससे बहन जब–जब  इस पौधे से फल, छाया और ऑक्सीजन ग्रहण करेगी तब अपने भाई कन्हैया को याद करती रहेगी | इसी दौरान बहन की उज्ज्वल भविष्य की हरित कामना किया |

साथ ही ट्रीबॉय कन्हैया ने कहा कि जिस तरह से ये पेड़ हरा–भरा रहे उसी तरह तुम्हारा जीवन हरा–भरा रहे , खूब तरक्की करो और जिस मेहनत, लगन और उम्मीद से अपनी पढ़ाई कर रही हो प्रकृतिदेव जल्द पूर्ण करें | बतातें चलें कि ट्रीबॉय कन्हैया किन्हीं का जन्मदिन, मुंडन, शादी या शादी का सालगिरह या किसी हर्षोल्लास के अवसर पर अभी तक सैकड़ों पौधरोपण कर चुके हैं |

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *