धीरज गुप्ता की रिपोर्ट
गया:- अति पिछड़ा एवं नक्सल क्षेत्र डुमरिया, पंचायत भोकहा के सिहौता निवासी श्री उपेन्द्र प्रसाद (किसान) एवं माता (गृहणी )कुमारी मीणा सिन्हा के पुत्री स्वाति कुमारी ने 66 वी बीपीएससी परीक्षा में 476 अंक लाकर बीडीओ बनी। स्वाति कुमारी बीडियो बनकर अपने क्षेत्र, जिला एवं राज्य का नाम रौशन की है। उन्होंने दिल्ली में रहकर सेल्फ स्टडी से मुकाम हासिल की है। उनके पिता किसान एवं माता गृहणी है। एक बहन अनुप्रिया मेडिकल कॉलेज गया में स्टडी कर रही है। भाई विवेक कुमार बैंगलोर में निजी कंपनी में इंजीनियर है।
बिहार प्रदेश जनता दल यू श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव श्रीकांत प्रसाद ने स्वाती कुमारी एवं उनके माता-पिता व सभी परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दि है। सूबे के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने दांगी जाति को अति पिछड़ा वर्ग में शामिल करना एवं महिलाओं को राज्य के सरकारी नौकरी में 35% आरक्षण देने का या परिणाम दिख रहा है।
Leave a Reply