धीरज गुप्ता की रिपोर्ट।
एक दिवसीय गया दौरे क्रम में गया पहुचे जाप सुप्रीमो में पप्पू यादव ने कहा है कि बिहार में अपराधियों की हिम्मत के पीछे बिहार का सिस्टम जिम्मेदार है. गया के फतेहपुर में रंगदारी के पीड़ित हीरो शोरूम के मालिक निलेश कुमार के प्रतिष्ठान पर पहुंचे थे. पप्पू यादव ने कहा कि अपराधियों को जेल में संरक्षण प्राप्त हो रहा है. कोई भी क्रिमिनल बाहर से ज्यादा जेल में सुरक्षित है. वहां रहकर वे रंगदारी भी लेते हैं और अपना बचाव भी करते हैं।
पदाधिकारी का शेयर होता है जमीन माफिया व बालू माफियाओं के साथ. उनकी मिलीभगत रहती है. बिहार में हर चीजों में अपराधी संलिप्त है।इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता राजिव कन्हैया आदी काफी संख्या मे लोग उपस्थित थे
Leave a Reply