पखवारा दिवस के तहत 1 दर्जन से अधिक महिलाओं का सफल बंध्याकरण पीएससी में हुआ। मालूम हो कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर में बीते मंगलवार को बंध्याकरण को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में बेलदौर प्रखंड क्षेत्र से करीब 1 दर्जन से अधिक महिलाएं बंध्याकरण करवाने पहुंची। जिसका चिकित्सीय जांच कर डॉ सुनील कुमार के द्वारा दर्जनों महिलाओं का सफल बंध्याकरण किया गया। मालूम हो कि जिला प्रशासन के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर में पखवारा दिवस के तहत बंध्याकरण किया जा रहा है। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर को लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सप्ताह में 2 दिन बंध्याकरण को लेकर शिविर का आयोजन किया जाता है।
लेकिन बेड के अभाव रहने के कारण बंध्याकरण कराने आई महिलाओं को फर्श पर दिया गया। जिस कारण महिलाओं में आक्रोश व्याप्त है। वही नाम नहीं छापने की शर्त पर महिलाएं ने बताया कि बंध्याकरण होने के बाद एनएम के द्वारा परेशानी का सामना करना पड़ा, समय पर सुई नहीं दिया गया। जिस कारण उक्त महिला में आक्रोश व्याप्त है।
Leave a Reply