धीरज गुप्ता की रिपोर्ट।
गया :- आज संसद मे सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने जहानाबाद लोकसभा अंतर्गत पूर्व मध्य रेल दानापुर मंडल में पटना-गया रेल खंड पर झरना-नौडीहा हॉल्ट अथवा उप स्टेशन बनाने की मांग की लोकसभा में केंद्र सरकार से की है। सासद का बक्तव्य निम्नलिखित है
मेरे संसदीय क्षेत्र जहानाबाद अंतर्गत पूर्व मध्य रेल दानापुर मंडल में पटना-गया रेल खंड पर झरना-नौडीहा हॉल्ट अथवा उप स्टेशन की अति आवश्यकता है क्योंकि इस हॉल्ट से निम्नलिखित ग्रामवासियों को लाभ होगा और वे रेल सुविधा एवं विकास से जुड़े जाएंगे:-
(1) ग्राम झरना-नौडीहा (2) महादलित आदर्श ग्राम सोवरन विगहा (3) जमुनापुर (4) सीतारामपुर (5) पंडितपुर सोहारी (6) ऐर (7) विकेयपुर (8) चरबारा (9) मंझौली तथा झाड़ूबिगहा।
नटेसर जंक्शन से यह हॉल्ट 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित होगा एवं यह भी स्पष्ट करना चाहूंगा की नटेसर जंक्शन से दूसरा स्टेशन जेढयन है जो 10 किलोमीटर है। यहां हॉल्ट बनने से भारत सरकार रेल मंत्रालय के लिए भी अधिक लाभकारी सिद्ध होगा।
झरना धाम एक पर्यटक स्थल भी है। इस धाम पर दूर-दूर से पर्यटक आते हैं तथा शुभ कार्य एवं विवाह समारोह का आयोजन होता है। इस स्थान पर प्राकृतिक रूप से ठंडे जल की झरना बहती है। अतः पर्यटन के दृष्टिकोण से भी झरना हॉल्ट की अति आवश्यकता है।
मेरा रेल मंत्री से अनुरोध है कि उक्त स्थान पर स्थाई रूप से झरना हॉल्ट अथवा उप स्टेशन का दर्जा देकर निर्माण कराने की कृपा करें जिससे सभी ग्रामवासी रेल सुविधा का लाभ ले सकें एवं विकास से जुड़ सकें।
Leave a Reply