माध्यमिक शिक्षक के निधन से प्रखंड में शोक की लहर ।

सतीश कुमार यादव की रिपोर्ट।
बिथान:-प्रखंड क्षेत्र के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छेछनी में कार्यरत 41 वर्षीय शिक्षक अजीत कुमार सिंह का बाईक दुर्घटना में निधन हो गया। बताया जाता है कि श्री सिंह अपने विद्यालय से छुट्टी के बाद घर जा रहे थे। तभी तेलनी ढाला के समीप बाईक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अचेतावस्था में इन्हें प्राथमिक चिकित्सा हेतु पीएचसी बिथान पहूँचाया गया।जहाँ से बेहतर उपचार के लिए पटना भेजा गया।इलाज के दौरान देर रात इन्होंने अंतिम सांस ली।वे अपने पीछे एक पुत्र आशीष कुमार तथा पत्नी संगीता कुमारी को छोड़ गए हैं। मृतक शिक्षक खगडि़या जिला चौथम प्रखंड के नवादा गांव के रहनेवाले वाले हैं।

उनके निधन की सूचना मिलते ही प्रखंड क्षेत्र के शिक्षकों में शोक की लहर दौर गयी।प्रावि,मवि तथा माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक दो मिनट मौन रहकर अपने प्रिय शिक्षक को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं माध्यमिक विद्यालय छेछनी में एचएम राकेश कुमार रवि की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षकों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।इस दौरान एचएम तथा विद्यालय के शिक्षक नंदकिशोर राम, कर्नल शिव कुमार,मो.फरहान तथा मनोज मुखिया ने कहा कि उनके 8 वर्षों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।

वे मृदुभाषी तथा मिलनसार स्वभाव के थे। उनके निधन को शिक्षा जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष पंकज तिवारी,सचिव रमेश कुमार,राज्य पार्षद अमित कुमार,बीईओ शत्रुघ्न प्रसाद सिंह,डीडीओ मुशहरु पंडित, बीआरपी रामशंकर प्रसाद,लेखापाल विकास प्रियदर्शी,शिक्षक प्रतिनिधि अशोक कुमार विमल,रंजीत कुमार रमण,विश्वनाथ यादव,पंकज कुमार,राज किशोर राय,गुणानंद प्रसाद,बाल विजय कुमार,कृष्णदेव कौशल,सिकंदर बिहारी,मो.चश्मुद्दीन,गोपाल राय, रामनारायण राही,जयजय कुमार,चंदन कुमार निराला,नितिश कुमार,प्रभात कुमार,अनिल कुमार प्रभाकर,पंकज कुमार यादव,शिवेन्द्र कुमार सुमन आदि ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *