शिक्षा मंदिर को किसानों के द्वारा मकई रखने का गूहाल बना दिया गया। जिससे छात्र छात्राओं को एक ही वर्ग रूम में 2 वर्ग का पठन-पाठन होता है। जिस कारण बच्चे को पढ़ाई करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी कड़ी में बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के कुर्वन पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय दंदरोजा को किसानों के द्वारा क्लासरूम को मकई रखकर अतिक्रमण कर लिया गया। जबकि उक्त विद्यालय में नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या 625 बताया जा रहा है, वही उपस्थिति नाम के बराबर। इस संबंध में विद्यालय के एचएम उमा देवी ने बताई की किसानों को कई बार कहने के बाद भी मकई विद्यालय से नहीं हटा रहे हैं। वही शिक्षक के अभाव में पठन-पाठन नहीं हो पा रहा है। जबकि उक्त विद्यालय के एचएम उमा देवी आज तक किसी भी वर्ग रूम में बच्चे को पढ़ाने नहीं पहुंचे हैं। वही उक्त शिक्षिका का पति राजेश कुमार विद्यालय में नशे की हालत में बच्चे को पढ़ाते हैं। वही उक्त विद्यालय में तीन से चार रसोइया भोजन बनाती है, उसे करीब 3 माह से पेमेंट नहीं मिल पाया है, जिससे रसोइया में आक्रोश व्याप्त है।
बताते चलें कि सकरोहर पंचायत के राकी वासा प्राथमिक विद्यालय से एक शिक्षिका डेजी कुमारी गायब रहती है। उक्त शिक्षिका सेफ शॉप कंपनी में काम करने में मशहूर रहती है, करीब 2 से 3 माह बीत जाने के बाद भी विद्यालय नहीं पहुंची है । यदि एचएम उक्त शिक्षिका पर विद्यालय आने के लिए दबाव बनाते हैं तो उक्त शिक्षिका के द्वारा केस में फंसाने की धमकी देते हैं।
Leave a Reply