शिक्षक सेवानिवृत्ति पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन

बिथान प्रतिनिधिः-प्रखंड के लरझाघाट संकुलन्तर्गत उ.म.विद्यालय मालसर के वरीय शिक्षक श्री नलिन कुमार राय के सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में विद्यालय परिसर में शनिवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता हरदेव यादव व संचालन शिक्षक प्रतिनिधि अशोक कुमार विमल ने किया। आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय की एच.एम श्रीमति मीना कुमारी ने कही विद्यालय परिवार श्री नलिन कुमार राय के कार्यों को सदैव याद रखेगा। उनकी कुशल कार्यक्षमता व उत्कृष्ट योगदान हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। ये सेवानिवृत्त जरूर हुई हैं, पर सेवा के दायित्वों से नहीं। इनके मार्गदर्शन की हमें हमेशा अपेक्षा रहेगी।
विदाई सह सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए आगंतुक वक्ताओं ने विद्यालय में ईमानदारी पूर्वक उनके द्वारा किये कार्य,मधुर भाषा और कर्तव्य- निष्ठा की चर्चा करते हुए कहा कि विदाई शब्द काफी दु:ख दायी है लेकिन सेवानिवृत होना एक परंपरा है। जिसका हर किसी को पालन करना ही है। इन्होंने हमेशा विद्यालय के छात्रों के हित के बारे में सोचा सभी शिक्षकों से मधुर संबंध बना कर रखे । आज इनका विद्यालय से जाना हमसबों के लिए काफी दुःखदायी है। सबने उनकी स्वस्थ्य शरीर और दीर्घायु जीवन की कामना किये।

इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा पुष्पमाला,शाॅल और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।पुष्पमाला पहनाकर शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। सभी ने उन्हें  उनके सेवाकाल की चर्चा की। इस मौके पर शिक्षक अशोक कुमार,नंद किशोर राय,कपिलदेव ठाकुर, मनीष कुमार राय,राजीव कुमार राम,उषा कुमारी,अदुल कुमारी,पंकज कुमार यादव, राजेश कुमार यादव,रूदल यादव,शशिकांत मिश्रा, ग्रामीण अरूण यादव,महंथ यादव, शत्रुघ्न शर्मा,रामदरेश यादव, लालो यादव,रामानंद यादव एवं अजीत कुमार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग,छात्र छात्रा और ग्रामीण उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *