स्टेट बैंक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ बैंक कर्मियों ने मनाया ,स्टेट बैंक दिवस पर ,रक्तदान शिविर आयोजन।

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट
गया:- स्टेट बैंक, प्रशासनिक कार्यालय, गया में 1जुलाई 2022 को “स्टेट बैंक दिवस’ उत्साह पूर्वक मनाया गया । इस अवसर पर कार्यालय परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया।प्रशासनिक कार्यालय में स्टाफ सद्स्यों ने अपने कर्तव्य के प्रति सत्यनिष्ठा तथा ईमानदारी की शपथ ली और बैंक के मिशन
और विजन के प्रति प्रतिवद्ध रहने के संकल्प लिया।भारतीय स्टेट बैंक के स्टाफ सदस्यगण एक
पतिवदध अयणी वितीय सेवा में अपनी उत्कृष्ट् ग्राहक सेवा देने के साथ-साथ अपना सामाजिक सेवा में अपना बहुमूल्य योगदानন दे रहे हैं ।

पटना मंडल के मुख्य महाप्रबंधक सुरेद्र राणा ने पटना मंडल के स्थापना के 50 वर्ष के गौरवपुर्ण स्वर्ण जयंती पुरे होने के अवसर पर सभी स्टाफ सदस्यों को शुभकामनाएं दी हैं।स्थापना दिवस के अवसर पर गया अंचल के नियंत्रणाधीन शाखाओं एवं कार्यालयों में पौधरोपण, स्वास्थ्य जांच शिविर, रक्तदान शिविर जैसे विझिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए ।

प्रशासनिक कार्यालय, गया दवारा प्राथमिक विद्यालय, कलेर गया के प्रांगण में पौधरोपण किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में सहायक महाप्रबंधक कुमारी विनीता,मनीष मिश्र,नवीन कुमार, मुख्य
प्रबंधक पवन कमार, अशोक कुमार,श्रीराम हेम्ब्रम, आलोक रंजन,सौरभ कुमार,अमरेश कुमार उपस्थित थे । जिसमें बड़ी इसके अलावा क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय, गया में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें बैंक के सदस्यों ने रक्तदान किया।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *