सीपीआई गोविंदपुर शाखा का 18 वां सम्मेलन संपन्न।

रोसड़ा :- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी शाखा चकथात पूरब, गोविंदपुर की शाखा सम्मेलन स्थानीय गोविन्दपुर चौक पर समारोह पूर्वक मनाया गया |कार्यक्रम की शुरुआत वयोवृद्ध कॉमरेड रामविलास साहू ने झंडोत्तोलन कर किया |तत्पश्चात एक आम सभा का आयोजन किया गया| आम सभा की अध्यक्षता कामरेड रामबालक महतो ने किया |आम सभा में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि अनिल कुमार अंजान ,सुरेन्द्र नारायण सिंह लालन,गजेंद्र चौधरी, प्रयाग चंद्र मुखिया ,अंचल मंत्री अनिल महतो ,सईद अंसारी व जयकिसन दत्त को माला पाग पहनाकर सम्मानित किया गया|

आम सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने सरकार की गरीब विरोधी नीतियों की काफी निंदा किया |संबोधित करते हुए राज्य परिषद सदस्य अनिल कुमार अंजान ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को सर्वहारा वर्ग के लिए निरंतर संघर्ष के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि गरीब आदमी आज भी परेशान है एकजुट होकर अपने अधिकार के लिए लड़े तभी वे बेहतर जिंदगी जी सकते है |संबोधित करते हुए जिला सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना ने बताया कि आज गरीबों का नाम राशन कार्ड से हटाने की साजिश चल रही है ,मनरेगा में जानबूझकर सरकार द्वारा कम मजदूरी निर्धारित कर ,बिचौलियों द्वारा जेसीबी से काम करा , गरीब परिवारों को 100 दिन की मजदूरी के रुपए लूटे जा रहे हैं|सभी संसाधन तो छोड़िए अब सेना में भी कांट्रेक्ट पर बहाली कर सरकार निजीकरण को बढ़ावा दे रही है ,सेना में मात्र 4 साल की नौकरी ना केवल युवाओं के साथ धोखा है वरण देश के अंदर महत्वपूर्ण सीक्रेट सूचना भी इधर से उधर होने की संभावना है, जो खतरनाक है ,आज फिर से सभी सर्वहारा वर्ग के लोगों को आगे आकर लड़ना होगा तभी देश बचेगा |सभा में जय किशन दत्त के नेतृत्व में इप्टा कलाकारों ने जनवादी गीत गाकर लोगों को अपने अधिकार के लिए लड़ने को प्रेरित किया |

सभा को धर्मेंद्र महतो ,छात्र नेता कुमार गौरव, रामबाबू यादव ,मो.नवाब,अशोक साह,रामप्रकास महतो, राजकुमार साहु आदि ने भी संबोधित किया |सभा में अविनाश कुमार पिंटू, राकेश कुमार सिंह, घनश्याम रावत, चंद्रशेखर राऊत ,संतोष पौदार, मनोज यादव रामबदन ठाकुर सलीम अहमद, हीराराम, सुनीता देवी, रेखा देवी मो. जावेद,मो.निसार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे|

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *