हरे पेड़ों की कटाई को लेकर दो पक्षों में हुई लाठी-डंडे का खेल, वन विभाग के साथ-साथ पुलिस प्रशासन मौन

रौशन  कुमार की रिपोर्ट
 गया जिला के अल्लीपुर थाना क्षेत्र में बोहिया गांव में भीम पंडित के जमीन जिसका खाता नंबर 409 प्लॉट नंबर 2444  एराजी 6.1/2 डिसमिल में शीशम के हरे पेड़ों को बिना जमीन का नापी कराए हुए दूसरे के जमीन में लाल किशोर प्रजापति पिता चनारी प्रजापति, विक्रांत कुमार, एवं कई परिवार के लोगों ने शीशम का पेड़ को काट गिराया, पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों में काफी दिनों से विवाद चल रहा है।धीरे-धीरे विवाद तूल पकड़ता जा रहा है. और प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है.

इस तरह का प्रतिक्रिया दिखाना प्रशासन के लिए सवालिया निशान बनता है। बात प्रशासन तक ही नहीं, बात पंचायती तक भी पहुंची। पर वहां से उसका निदान नहीं हो पाया। नहीं अभी तक जमीन की नापी हो पाया है,, और ना ही पेड़ काटने वाला पर किसी तरह की कानूनी कार्रवाई। एक तरफ पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए भीम पंडित ने मोदी सरकार की बातों को साकार करने में लगे हैं।

वहीं दूसरी तरफ जिनके द्वारा पेड़ काटी जा रही है उसे रोकने पर एक झुंड बनाकर लाठी-डंडे को लेकर मारने के लिए तुल पकड़ लेते हैं। वही पीड़ित अब मीडिया के जरिए सुबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ स्थानीय थाना सीईओ,जिला प्रशासन,S.S.P. एवं वन विभाग से न्याय की गुहार लगाया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *