समस्तीपुर शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पद पर राजीव कुमार मिश्रा को मनोनित किया गया

चंदन कुमार की रिपोर्ट

जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अमरदीप कुमार एवं जदयू के शीर्ष नेतृत्व द्वारा राजीव कुमार मिश्र को शिक्षा प्रकोष्ठ समस्तीपुर के जिला अध्यक्ष पद पर मनोनित करने पर जदयू के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी  एक दूसरे को बधाई दी एवं शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद दिया वक्ताओं ने अपने वक्तब्य में कहा कि जिस तरह राजीव कुमार मिश्र मीडिया सेल  के संयोजक  पद पर रहते हुए मीडिया सेल को मजबूत करने का काम किया उसी तरह से शिक्षा प्रकोष्ठ को नई ऊंचाई पर ले जाने का काम करेंगे। उनके कुशल नेतृत्व में शिक्षा प्रकोष्ठ नए ऊंचाई को प्राप्त करेंगे।

बधाई देने वालों में  जेडीयू जिला अध्यक्ष अश्वमेघ देवी , प्रदेश महासचिव डॉक्टर दुर्गेश राय , किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राम बालक सिंह , तकी अख्तर , वीरेंद्र सिंह , बनारसी ठाकुर ,  विजय यादव , संजीत कुमार , पप्पू कुमार , डॉक्टर अंजनी कुशवाहा , अमर कुमार राय , प्रमोद मिलिंद , अमरेश कुमार , आशा रानी , रणधीर राय , विशाल राय , सत्यनारायण राय , तरुण कुमार सिंह , नरेश प्रभाकर , अशोक पटेल , अमित कुमार राय , रमाशंकर राय , ललित कुमार राय , अमीर आदिल , उत्तम कुमार , वरुण शाह , शंकर चौधरी निषाद , शिक्षा प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष रामसेवक सिंह , अशोक झा , रणधीर मिश्र , अप्सरा मिश्र , दीपक झा , केदार नाथ झा , सुजीत कुमार  सहित सैकड़ों जेडीयू के पदाधिकारी एवम कार्यकर्ताओं ने बधाई दी ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *