जूनियर इंजीनियर का किया पुतला दहन

ब्यूरो चीफ संजय कुमार सिंह
समस्तीपुर- जिले के उजियारपुर प्रखण्ड अन्तर्गत भाकपा माले अंगारघाट शाखा के तत्वावधान में गुरुवार को अंगारघाट चौक पर हर घर नल का जल योजना के जूनियर इंजीनियर अंजनी कुमार का पुतला दहन कर प्रतिरोध सभा समीम मन्सूरी की अध्यक्षता में की गई। आन्दोलनकारी पंचायत के वार्ड नं 04 में हुए पानी टंकी ब्लास्ट की जांच कर कार्रवाई करने, वार्ड में हर घर नल का जल योजना के कार्यो में घटिया एवं गुणवत्ता हीन सामग्री के प्रयोग करने एवं मानक के अनुरूप कार्य नहीं करने की जांच की मांग कर रहे थे।

इस अवसर पर हुए प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार ने कहा कि घटिया एवं गुणवत्ताहीन पानी का टंकी लगाने के कारण मात्र एक साल में ही ब्लास्ट कर गया है। वार्ड नं 4 के आलावे पंचायत के सभी वार्डो में नल का जल योजना की दुर्दशा है,इसकी पूरी जांच सक्षम तकनीकी पदाधिकारी से कराकर दोषियों और बिचौलियों पर नल जल के गजट के अनुरूप कानूनी कार्रवाई करे जिला प्रशासन। एवं अविलंब वार्ड चार में पानी चालू करबाया जाय। चूंकि इस भीषण गर्मी में पानी के लिए आम जनता त्राहिमाम कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगों पर ठोस कार्रवाई अविलंब नहीं की गई तो भाकपा माले चरणबद्ध आन्दोलन करेंगी और इसका जिम्मेदार प्रखंड प्रशासन होगा।

सभा को दिलीप कुमार राय,समीम मंसूरी, गंगा प्रसाद पासवान, हरिकान्त गिरि,मो.मोईन, मो.सलाम,रणजीत पासवान,महेन्द्र पासवान अशोक यादव सहित अन्य लोगों ने सम्बोधित किया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *