विहंगम योग समारोह मूर्ति संकल्प यात्रा 11 जून 2022 , हरिवंश नारायण उच्च विद्यालय मे सुपूज्य संत प्रवर श्री विज्ञानदेव जी महाराज जी के होगे सत्संग सम्मेलन ।

चंदन  कुमार की रिपोर्ट।
सदगुरु सदफमदेव ब्रह्मा विद्या विहंगम योग संत समाज के जिला सचिव साकेत बिहारी के अध्यक्षता में डॉ० राकेश रौशन के आवास पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के शुरुआत में सद्रगुरु सदाफल आपत वैदिक गुरुकुल स्कूल के छात्रों रिकेश कुमार, दीपेश कुमार,  रूपेश कुमार द्वारा  स्वर्वोद पाठ से किया गया
वही जिला सचिव साकेत बिहारी ने अपने वक्तव्य में कहा कि 11 जून को हरिवंश  नारायण उच्च विद्यालय रोसड़ा में संत प्रवर श्री विज्ञानदेव जी महाराज  की दिव्यवाणी सत्संग का आयोजन  होने जा रहा है
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्तीपुर जिले भर में  सत्संग से जुड़े लोगों को  कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आग्रह किया जा रहा है ।

साथ ही उन्होंने कहा कि विहंगम योग के प्रणोता अनन्त श्री सद्ग्ररू सदाफल जी महाराज जी की135 फुट ऊँची भव्य मूर्ति
राजस्थान के डेढ़ लाख धनफुट गुलाबी सैंडस्टोन से निर्माण, स्थान- स्ववेद महामंदिर धाम वाराणसी
संगीतमय जय स्वर्वेद कथा कार्यक्रम द्वारा सहज में ही ह्रदय में उदारता ग्रहण आध्यात्मिक ज्ञान
संत प्रवर जी के पावन सानिध्य  में अनुभव पूर्वक विहंगम योग ध्यान साधना का अभ्यास
इस मौके पर डॉ राकेश रोशन, श्री राम संजीवन चौधरी, श्री चंद्रभूषण राय, श्री बिंदेश्वरी प्रसाद, श्री भिरवा यादव, श्री उपेंद्र पंडित, डॉक्टर रामनरेश यादव, श्री नमो नारायण राय, श्री रामा शंकर सिंह, डॉ वीरेंद्र सिंह, महिला संयोजक कुमारी रंजू श्री, प्रोफेसर विमला राय आदि लोग उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *