जीजा का नाबालिग साली पर आया दिल तो कर लिया नशीला पदार्थ खिलाकर अपहरण, पंजाब से लड़की ने पिता को फोन कर बचाने की लगाई गुहार।

विनोद शर्मा की रिपोर्ट
 छौड़ाही ओपी का चक्कर लगा रहे लड़की के स्वजन।
 छौड़ाही ओपी क्षेत्र के ऐजनी गांव का मामला।
छौड़ाही (बेगूसराय) : क्या कहे किसको कहें, हमारी छोटी पुत्री को मंझला दामाद अपहरण कर पंजाब ले गया। चार दिन से छौड़ाही थाना का चक्कर काट बड़ा बाबू का खुशामद कर रहे हैं। लेकिन बेटी को बरामद करने हेतु कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। रिश्तेदार के संग संग पुलिस भी बेरहम बन गई है। उक्त बातें कहते हुए छौड़ाही ओपी के बाहर बिजली पासवान फफक फफक कर रोने लगे।    दरअसल, छौड़ाही ओपी क्षेत्र के ऐजनी पंचायत के वार्ड नंबर 14 निवासी बिजली पासवान की पुत्री नेहा कुमारी विगत 24 मई को एकाएक घर से गायब मिली। उसी दिन से उनका मझंला दामाद हसनपुर थाना क्षेत्र के राजघाट निवासी शिवजी पासवान भी गायब हो गया। जिसके बाद स्वजनों ने काफी खोज खबर की परंतु दोनों का पता नहीं चलने के बाद स्वजनों ने छौड़ाही ओपी में आवेदन देकर लड़की के साथ अनहोनी होने की आशंका प्रकट करते हुए उसे बरामद करने की गुहार लगाई।

बिजली पासवान ने बताया कि चार दिन पहले उनकी पुत्री नेहा कुमारी ने मोबाइल पर फोन की। वह काफी घबराई हुई थी ।उनकी बेटी ने बताया कि जीजा ने हीं उसका अपहरण नशीला पदार्थ खिलाकर कर लिया है। अभी पंजाब के रजाकपुर गांव मे अपनी बहन के पास एक कोठरी मे बंद करके रखा है। जीजा कहता है कि तुम्हारी बहन को छोड़ देंगे तुम हमको बहुत पसंद हो। हमसे विवाह कर लो। जब इनकार करते हैं तो जीजा बहुत पिटाई करता है। घर से बाहर नहीं निकलने देता है। कुछ भी अनहोनी हो सकती है। यह कह कर उसकी बेटी ने फोन काट दिया।
 जब दामाद को फोन किए तो वह धमकी देते हैं कि अगर तुम किसी थाना या अपने रिश्तेदार को फोन करेगा तो जैसे तुम्हारी बेटी को उठाए हैं उसी तरीके से तुम्हारी बेटे को उठाकर गोली मार देंगे।
 दूसरी तरफ, लड़की के पिता बिजली पासवान ने बताया कि थाना अध्यक्ष से बात किए तो उन्होंने बताया कि ठीक है हम हसनपुर थाना को फोन करते हैं। लगभग 10 से 12 दिन हो चुके हैं। अब तक उनकी बेटी घर वापस नहीं पहुंची है। पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।

मालूम हो कि बिजली पासवान की तीसरे नंबर वाली बेटी प्रियंका कुमारी का विवाह समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र निवासी शिवजी पासवान के साथ चार वर्ष पूर्व हुआ था। उससे एक तीन साल और छह महीने का दो पुत्र भी है।
दूसरी तरफ नाबालिक लड़की के अपहरण मामले मे पुलिस निष्क्रिय बनी हुई है। लड़की के स्वजन द्वारा सारी जानकारी एवं आवेदन पुलिस को उपलब्ध कराया गया। परंतु छौड़ाही पुलिस आज तक एक जगह भी छापेमारी तक नहीं कर सकी है। ग्रामीण पुलिस की निष्क्रियता से काफी आक्रोशित हैं।
  कहते हैं ओपी अध्यक्ष : छौड़ाही ओपी अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार का कहना है कि लड़की के गायब होने से संबंधित आवेदन मिला था। फिर लड़की के स्वजन पंजाब में होने की बात कहे। आरोपित दूसरे थाना क्षेत्र के हैं। हसनपुर पुलिस को इस संदर्भ में जानकारी दी गई है। जल्द ही लड़की बरामद कर ली जाएगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *