भाकपा नगर सम्मेलन में मजदूरों के हक में लड़ाई का लिया गया संकल्प

सतीश कुमार यादव की रिपोर्ट 

रोसड़ा :- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नगर कमिटी रोसड़ा एवं भवन निर्माण कामगार संघ नगर समिति का सम्मेलन स्थानीय महादेव मठ में संपन्न हुई अध्यक्षता कॉ अमरनाथ भारती एवं सरोजनी देवी ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम वरिष्ठ पुराने संस्थापक सदस्य अधिवक्ता दीनानाथ नायक ने झंडोत्तोलन किया तथा झंडा गीत गाया गया, स्वागत भाषण नगर सचिव लक्ष्मण पासवान ने किया , तत्पश्चात पुराने नेता दीनानाथ नायक ,चंद्रशेखर राय, पत्कार बंधु मनोज ठाकुर,पलटन सहनी,प्रशांत कुमार, अमीर खान आदि को माला पहनाकर सम्मानित किया गया ।

उद्घाटन भाषण करते हुए जिला सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना ने मजदूर आंदोलन एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के इतिहास पर विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि आज की पूर्ण आजादी चाहे वह बासकीट पर्चा की लड़ाई हो या प्रीवी पर्स की लड़ाई हो या फिर भूहदबंदी के माध्यम से मजदूरों को मालिक के चंगुल से आजाद कराने के कार्य हो ,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने कराया है आज भी मजदूरों के पास ढेर सारी समस्या यथा रोजगार की समस्या, बसने के लिए जमीन की समस्या, अन्य समस्या राक्षस के तरह मुंह बाए खड़ी है हमें एकजुट होकर अपने हक की लड़ाई लड़नी है| कार्यक्रम को वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार मजदूर विरोधी है शोषणकारी है अभी तत्काल राशन कार्ड से नाम काट कर, मुंह का निवाला भी छीनने का कार्य कर रही है ,इससे डटकर मुकाबला करना होगा ,आने वाले दिन बहुत बड़ी लड़ाई लड़नी है कार्यक्रम को एटक नेता सुधीर देव , भवन निर्माण कामगार संघ के जिला महासचिव रामविलास शर्मा ,भाकपा अंचल मंत्री अनिल कुमार महतो ,सईद अंसारी, विनोद महतो ,रामचंद्र यादव, मोहम्मद नवाब ,गौरव कुमार ,अशोक साह , आदि ने संबोधित किया अंत में संगठन का चुनाव हुआ जिसमें लक्ष्मण पासवान नगर सचिव चुना गया |

सम्मेलन में एक प्रस्ताव पारित कर राशन कार्ड पात्र परिवार सैकड़ों की संख्या में राशन कार्ड रद्द करने के खिलाफ 30 मई एवं 7 जून जिला अधिकारी के समक्ष प्रदर्शन करने को निर्णय किया गया।कार्यक्रम में सुधीर कुमार मिश्र, रंजीत चौरासिया, शम्भू पासवान,टुनटुन पासवान,शुरेस पासवान,धर्मेन्द्र महतो, नीलम देवी, रेखा कुमारी, सरोजनी देवी, सुमित्रा देवी, अमेरिका देवी, सुबधी देवी, सोनी कुमारी, सरिता कुमारी, राखी देवी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *