धीरज गुप्ता की रिपोर्ट
गया :- पहली बार गयाजी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश में नामचीन कलाकारों की आकर्षक प्रस्तुति होगी ,यह महोत्सव तीन दिवसीय होगा जो आदमी 25 मई से 27 मई तक चलेगा। इस मौके पर मेयर गणेश पासवान, डिप्टीमोहन श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से बताया कि यह शहर के लोगों को अब गया जी के नाम से जानेंगे। इसको लेकर बीते दिन स्टैंडिंग कमिटी एवं नगर निगम के बोर्ड की बैठक में नगर निगम से भी पारित की कर दी गई है। गया के लोगों की मांग पर गया को गया जी का नामकरण का महोत्सव की शुरुआत की जा रही हैआगमी 25 मई को शहर के डेल्हा स्टडेल मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जो गया जी महोत्सव एवं एक शाम लता मंगेशकर के नाम आयोजित रहेगी। वहीं दूसरे दिन 26 मई को शहर के गांधी मैदान में आयोजित बिहार के उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, जिला प्रभारी मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन, सिंचाई मंत्री संतोष कुमार सुमन, के साथ गया सांसद विजय कुमार मांझी, नगर विधायक डॉक्टर प्रेम कुमार ,बेलागंज विधायक डॉक्टर सुरेंद्र कुमार यादव, विधायक वीरेंद्र सिंह, बिहार विधान परिषद सदस्य संजीव श्याम सिंह, रोजी नाजिया, कुमार नगेंद्र यादव ,के अलावा कई गणमान्य हस्तियां विधायक सांसद आदि लोग उपस्थित होंगे ।वही 27 मई को मानपुर प्रखंड के इशवर चौधरी हॉल्ट के समीप मैदान में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन कर्ता के रूप में भारत सरकार के राज्यमंत्री पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे शामिल होंगे। इनकी जानकारी देते हुए बताया कि महोत्सव के मौके पर कई नामचीन कलाकार भी शामिल होंगे एग्जाम कुरेशी, लता मंगेशकर के नाम कार्यक्रम को लेकर भजन गायक अनूप जलोटा, श्याम कुरैशी के साथ कई कलाकार शामिल होंगे। गयाजी महोत्सव के कार्यक्रम चला गया निगम के द्वारा विभिन्न मदों से निर्माण किए गए योजना का उद्घाटन भी किया जाएगा।
जिसमें मानपुर प्रखंड स्थित हाईटेक बस स्टैंड का उद्घाटन उद्घाटन द्वारा किया जाएगा। इस दुनिया में एक अच्छा संदेश जाएगा जिससे ताकि लोग के बीच पहुंचेगी इसको लेकर आयोजन समिति के सदस्यों ने समिति से महोत्सव को लेकर मंजूरी दी है इस बैठक में शिव बचन सिंह धीरेंद्र यादव वार्ड पार्षद अबरार अहमद भोला मियां किशोर गुप्ता अरुण जितेंद्र सिंह मोती करीमी मणिलाल बारोट श्रीवास्तव अधिवक्ता मंजू मंजू श्रीवास्तव विपिन सिन्हा पार्षद ओमप्रकाश सिंह धर्मेंद्र कुमार मनोज गुप्ता ।
Leave a Reply