ईदगाह पहुंचकर नवाज अदा किये,अल्लाह ताला से मांगे दुआ ।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में रमजान खत्म होते ही ईद उल फितर का नवाज अदा 8 बजे से लेकर 9 बजे तक मुस्लिम भाई ईदगाह पहुंचकर नवाज अदा किए। मालूम हो कि रमजान में एक माह तक मुस्लिम भाई अपना रोजा रखते हैं। जिसके बाद चांद देखकर सुबह ईदगाह पहुंचकर अल्लाह ताला से दुआ मांगते हैं। उक्त पर्व को शांति तरह से मनाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा पुलिस पदाधिकारी समेत मजिस्ट्रेट की प्रति नियुक्ति की गई, और विभिन्न विभिन्न जगहों पर पुलिस पदाधिकारी नवाज अदा के वक्त अपने ड्यूटी पर मुस्तैद थे। मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र के कंजरी, माली, चौढली, इतमादी, दिघौन, कुम्हरैली, ढाढी, सुखाय वासा एवं बेलदौर बाजार में मुस्लिम भाइयों का पर्व को लेकर काफी चहल-पहल देखा गया। वही सुबह से मुस्लिम भाई नवाज अदा करने के लिए ईदगाह पहुंचे। वही दिघौन ईदगाह में इमाम साहब मोहम्मद मगरूब ने नवाज अदा कर रहे थे, करीब 20 मिनट तक नवाज अदा किए। बताते चलें कि दिघौन ईदगाह के समीप एएसआई उदय कुमार मंडल शांतिपूर्ण तरह से नवाज अदा करवाएं। मालूम हो कि जिला प्रशासन के द्वारा हर ईदगाह स्थल पर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई। लेकिन मजिस्ट्रेट अपने समय पर मौजूद नहीं थे।

 

वही दिघौन ईदगाह के समीप प्रखंड समन्वयक बाल विकास परियोजना विकास कुमार, कंजरी संजीव कुमार, चौढली ईदगाह के समीप प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गणेश कुमार, ढाढी ईदगाह के समीप कृषि समन्वयक प्रभात कुमार, सुखाय वासा ईदगाह के निकट प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी विकास कुमार नवाज अदा के समय पुलिस पदाधिकारी के साथ मौजूद नहीं थे। लेकिन प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार, सीओ सुबोध कुमार, थाना अध्यक्ष पंकज प्रकाश अपने पुलिस बल के साथ ईदगाह स्थल पर घूम घूम कर शांतिपूर्ण तरीके से नवादा के लिए अपील कर रहे थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *