अपराधियों पर नकेल कसने के लिए प्रशासन एक्शन में।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

अपराधी पर नकेल कसने के लिए बेलदौर पुलिस ने विभिन्न विभिन्न जगह पर चौकीदार बलो को प्रतिनियुक्त कर दिया है, साथ साथ गति तेज कर दी है। जानकारी के मुताबिक बीते 25 फरवरी से एनएच 107 पीरनगरा तीन डोभा के समीप चार चौकीदार बलों को प्रतिनियुक्त कर दिया है। जिससे अपराधियों पर नकेल कसा जाए। मालूम हो कि उक्त स्थल पर चौकीदार बल के प्रति नियुक्त होने के बाद जो रोड क्राइम ना कहीं बराबर हुआ है। जिसका जीता जागता उदाहरण पनसलवा बोबील पथ के अमूल पब्लिक स्कूल के समीप देखा गया, पुलिस की भनक मिलते ही राहगीरों से लूटपाट करने वाले अपराधियों भाग खरा हुए। जानकारी के मुताबिक भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड कंपनी के संगम समूह के मैनेजर अमरजीत कुमार चौधरी से अज्ञात मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने लूटपाट करने के नियत से फाइनेंसियल कंपनी के कर्मी को रोका।

लेकिन बेलदौर पुलिस के कार्यवाही को देखते ही रोड रोबरी करने वाले अपराधी भाग निकले। इस संबंध में थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि प्रशासन के गस्ती करने के बाद रोड क्राइम पर रोक लगा है। वही अमूल पब्लिक स्कूल के समीप भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड कंपनी के साथ लूटपाट होने वाला था, कि बेलदौर पुलिस की गाड़ी देख कर अपराधी भाग गए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *