सतीश कुमार यादव की रिपोर्ट।
समस्तीपुर :- जिला सभागार समस्तीपुर में शिक्षा विभाग की जिलास्तरीय मासिक समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुई |बैठक की अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री मदन राय ने किया| बैठक में सर्वप्रथम पिछले बैठक की समपुष्टि की गई पिछले बैठक में लिए गए प्रस्तावों पर वर्तमान में क्या सब हुआ इसके लिए बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को प्रतिवेदन उपलब्ध कराया गया| सरकारी स्कूली शिक्षा को समस्तीपुर में बेहतर बनाने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी ने ससमय विद्यालय खुलने व बंद होने ससमय शिक्षक विद्यालय पहुंचे एवं विद्यालय में सभी सीखने सिखाने में तल्लीन रहे| मध्याह्न भोजन गुणवत्तापूर्ण बने और बच्चों को अच्छा से खिलाया जाए ,चेतना सत्र समय से हो विद्यालय वर्ग रूटीन के हिसाब से वर्ग संचालन आदि की चर्चा की |
बैठक में टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ ने एक मांगपत्र सौंपकर पीएम पोषण योजना से शिक्षकों को अलग करने, प्रधान शिक्षक बहाली में बीपीएससी के साइट पर दिए गए सूचना में वाद संख्या 16633 /2021 को प्रभावी बताने के बाद भी अब तक साइट पर सुधार नहीं हुआ है जिससे टीईटी शिक्षक वंचित हो रहे हैं जिसे जल्द सुधार करवाने, नवनियुक्त शिक्षकों को वेतन, सभी शिक्षकों का 15 प्रतिशत वेतन वृद्धि के साथ वेतन का भुगतान ,सभी प्रकार का बकाया भुगतान करने की मांग की है| बैठक में स्थापना डीपीओ श्री नरेन्द्र सिंह,सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ,मध्याह्न प्रभारी,सहित सभी विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे|
Leave a Reply