हसनपुर: छापेमारी के दौरान शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

सतीश कुमार यादव की रिपोर्ट।

सतीश कुमार यादव की रिपोर्ट।
हसनपुर: बिहार में पूर्ण शराबबंदी होने के बावजूद प्रदेश भर में अवैध शराब का कारोबार  तेजी से फल-फूल रहा है. ऐसे में हसनपुर पुलिस शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए विशेष छापेमारी अभियान चला रही है. इस कार्रवाई से थाना क्षेत्र के शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.शनिवार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि विदेशी शराब की बड़ी खेप आ रही है जिसको लेकर हसनपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर विदेशी शराब को पकड़ने देवधा गयी थी. जहां हथियार, अंग्रेजी शराब, शराब के साथ कारोबारी को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. इस बाबत थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया

उन्होंने ने बताया कि देवधा निवासी अवध सिंह के घर से एक पिस्टल व एक गोली, 180 एम एल के 1056 बोतल अंग्रेजी शराब,दो मोटरसाइकिल,7 मोबाइल बरामद किया गया। वही मौके से 6 कारोबारी राजीव कुमार, चंदन झा,रूपेश कुमार, विकास कुमार,अभय कुमार व पिंटू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इधर हथियार रखने के पीछे कारोबारी के मकसद पर जानकार बताते हैं कि छोटे शराब कारोबारियों को डराकर बकाया रुपये वसूलने के लिए हथियार रखते हैं। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई हैं जांच में पता लगेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *