शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के द्वारा मानपुर सिंघौल कोठी में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट।
गया मे.शहीद भगत सिह युथ बिग्रेड के द्वारा रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि गया शहर के प्रमुख डॉक्टर वि डी शर्मा , और यूथ ब्रिगेड के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनी कुमार वर्मा , दोनो ने सयुक्त रूप से आंबेडकर जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके शिविर का उद्घाटन किया।

संस्थापक सोनी कुमार वर्मा ने बताया कि।यूथ ब्रिगेड का मुहिम है यूथ ब्रिगेड चला ग्राम की ओर ,जिस से ज्यादा से ज्यादा लोग रक्तदान के लिए जागरूक हो सके ताकि खून के कमी से किसी का मौत नही हो।
यूथ ब्रिगेड पिछले 23 मार्च को ही बिहार का सबसे बड़ा रक्तदान शिविर आयोजित किया था जिसमे 786 यूनिट ब्लड डोनेशन हुआ था

यूथ ब्रिगेड अभी तक निशुल्क 7 हजार से ऊपर लोगो को खून देकर जान बचा चुकी है*रक्तदान शिविर प्रभारी अनीश कुमार ने बताया इस तरह के आयोजन से सामाजिक कार्य में लोगो का उत्साह बढ़ती है आगे से इस से भी बड़ा आयोजन कराएंगे।

रक्तदान करने वाले सदस्य ,अनीश कुमार,दीपक आनन्द उर्फ दिप्पू,अंजनी गौतम,अरविंद कुमार,बबलू सिंह शेरा, विक्की साहनी,गणेश वर्मा,सूचित कुमार,सोनू कुमार, बाबू कुमार,अंकित कुमार उर्फ छोटू,परमानंद शर्मा,प्रीतम कुमार,जयजीत कुमार,सुशीला देवी,अनामिका कुमारी, आशीष कुमार,मयंक कुमार,प्रियांशु कुमार,सौरभ कुमार,अभिसेक राज,विनोद यादव,सुजीत कुमार,मोनू मिस्रा,विनय सिंह,राजेश कुमार,नीरज कुमार,भास्कर कुमार,आदर्श  राज,मनीष सिंह,राहुल सिंह,राहुल कुमार,गौरव कुमार, दबीब राजकर,समीर नाथ,रवि आर्या,सुनील चौधरी,सुभाष कुमार,ऋषि कुमार,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *