10 कट्ठा में लगे मक्का फसल को काटकर किया बर्बाद, अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी।

विनोद शर्मा की रिपोर्ट।
(बेगूसराय) : छौड़ाही ओपी क्षेत्र के ऐजनी पंचायत के दो किसान के खेत में लगे मक्का फसल को अज्ञात अपराधियों ने काट कर बर्बाद कर डाला। किसानों ने छौड़ाही ओपी में मामला दर्ज करवाया है।
 इस संदर्भ में ऐजनी पंचायत के बेंगा गांव निवासी इनरदेब ठाकुर ने बताया कि गांव में ही अपने जमीन में भाई चनरदेव ठाकुर के साथ मिलकर मक्का की खेती किए थे। मक्का के पौधों में अब बाली आ गया था। फसल भी बहुत ही अच्छी थी। बुधवार संध्या तक सब ठीक-ठाक था। गुरुवार को जब खेत देखने पहुंचे तो देखा कि लगभग 10 कट्ठे में मक्का के पौधे को ठीक आधे भाग से काटकर नष्ट कर दिया गया है। जिस कारण लगभग 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। किसान का कहना था कि अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है।

दूसरी तरफ फसल बर्बाद करने की सूचना पर ऐजनी मुखिया पंकज दास, उप मुखिया राम शंकर साहू खेत पहुंच अपराधियों द्वारा काट कर नष्ट किए गए फसल का जायजा लिया। मुखिया पंकज दास का कहना था कि यह गंभीर घटना है।फसल बर्बाद किए जाने से सभी किसान डरे सहमे हैं कि किसका फसल कब अपराधी बर्बाद कर देंगे। उन्होंने पुलिस प्रशासन से यथाशीघ्र फसल बर्बाद करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग की है।
 इस संदर्भ में छौड़ाही ओपी अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार का कहना है कि किसान द्वारा आवेदन दिया गया है ।जांच की जा रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *