मैट्रिक के रिजल्ट में इस बार सरस्वती विद्या मंदिर साइंस कोचिंग शिक्षण संस्थान के बच्चों ने लहराया परचम क्षेत्र का मान बढ़ाया है।

समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड क्षेत्र के ताजपुर थाना अंतर्गत हरपुर भिंडी गांव में एक ऐसा कोचिंग शिक्षण संस्थान जो क्षेत्र के बच्चों को लगभग 22 वर्षों से लगातार क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रही है। वही इस कोचिंग शिक्षण संस्थान का नाम है सरस्वती विद्या मंदिर साइंस कोचिंग शिक्षण संस्थान। वही यहां के छात्रों ने पढ़ लिखकर सरकारी जॉब भी पाया है। इस कोचिंग शिक्षण संस्थान के संचालक है सतन सर उर्फ सतन राय 2022 के बिहार बोर्ड मेट्रिक एग्जाम के रिजल्ट में सरस्वती विद्या मंदिर साइंस कोचिंग शिक्षण संस्थान के छात्र छात्राओं ने इस बार भी अच्छे अंक लाकर अपने माता-पिता कोचिंग शिक्षण संस्थान सहित प्रखंड सहित जिला का नाम रोशन किया है।

वही जिसमें प्रदीप कुमार 445, रजनीश कुमार 443, नीतीश कुमार 442, विकास कुमार 441, रितु राजकुमार 428, नवनीत कुमार 415, पीयूष कुमार 405, अंजली कुमारी 389, सालनी कुमारी 358, मौसम कुमारी 322, हिमांशु कुमार 378, रवीना कुमारी 331, अन्य विद्यार्थियों ने अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बच्चों ने अच्छे अंक लाकर क्षेत्र का मान सम्मान बढ़ाया है। वहीं इस कोचिंग शिक्षण संस्थान के संचालक सत्तन सर का कहना है कि समाज में शिक्षा ही बदलाव ला सकती है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *