मारपीट कर महिला को बुरी तरह जख्मी कर दिया

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

बेलदौर थाना क्षेत्र के दिघौन पंचायत के बलथी वासा के वार्ड 11 मे दिन के करीब 11 बजकर 30 मिनट मे दियादी समझौता  किया जा रहा था। इसी बीच दबंगों ने मारपीट कर महिला को बुरी तरह जख्मी कर दिया।मालूम हो कि दिघौन पंचायत के बलथी वासा वार्ड 11 मे दिन के करीब 11 बजकर 30 मीनट पर सोमवार को दियादी समझौता किया जा रहा था। इसी बीच  दिघौन पंचायत के बलथी वासा गांव निवासी रज्जन शर्मा के 35 बर्षिय पत्नी फुलो देवी अपने परिवार के बीच आपसी समझौता हो रहा था। इसी बीच हरिंदर शर्मा के करीब 19 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार ,हरिंदर शर्मा के 40 वर्षीय पत्नी रीना देवी बलथी गांव निवासी अशोक शर्मा उम्र करीब 40 वर्ष  घरबथना इतमादी, निरंजन कुमार सिंह उम्र 45 वर्ष बलैठा पंचायत  के ढा़ढी गांव निवासी  के विरुद्ध बेलदौर थाना में आवेदन दिए हैं । उक्त नामित व्यक्ति पर आरोप है कि रीना देवी नामित व्यक्ति निरंजन कुमार सिंह को घर पर बुलाकर दारु शराब पीकर गाली गलौज करता रहता है। इसी को लेकर अपने परिजनों द्वारा समझौता कर बाहरी व्यक्ति को घर आने से मना किए जाने के बाद उक्त सभी नामित व्यक्ति ने बस्ती और भद्रकाली एवं जान से मारने की नियत अवधि पूरी तरह से मारपीट क्या।

वही मारपीट करने के दौरान निरंजन सिंह ने अवैध हथियार से लैस होकर मुझे सिर पर पड़ा जख्मी कर दिया। मारपीट करने के दौरान सोने की बाली एवं नक मुन्नी खोली और काफी शोर-शराबा होने के बाद मेरी सासू उर्मिला देवी उम्र 60 वर्ष बचाने आए तो लाठी डंडा से मारपीट कर घायल कर दिया घायल अवस्था में परिजनों के द्वारा बेलदौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दिया। वही पीड़ित परिजनों के द्वारा थाना में आवेदन दिया गया आवेदन के आलोक में थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि अपने अधीनस्थ करने से मामले की जांच पड़ताल की जाएगी। वहीं उक्त स्थल पर एएसआई श्याम बाबू राम को घटनास्थल पर मामले की जांच पड़ताल की जांच पड़ताल करने के दौरान ग्रामीण सहित पदाधिकारियों ने रीना देवी को दोषी पाया। वहीं उक्त पदाधिकारी ने बताया कि दोषी व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *