बिपीन कुमार की रिपोर्ट
हसनपुर प्रखंड के विद्या भारती कोचिंग सेंटर दूधपुरा के प्रांगण में 2022 के 10वीं बिहार बोर्ड की परीक्षा में अच्छे नंबर लाने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किये पंचायत के सरपंच रणबीर कुमार ने मैट्रिक परीक्षा 2022 में 350 से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किये
बता दें कि मेगा सम्मान समारोह उत्क्रमित मध्य विद्यालय दूधपुरा के प्रधानाध्यापक दिलीप राय एवं रणवीर कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ इस कार्यक्रम की शुरुआत दूधपुरा पंचायत के सरपंच रणवीर कुमार ने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की वहीं पर दुधपुरा प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप राय ने कई शिक्षाविदों तथा शिक्षा शास्त्री का उदाहरण देते हुए प्रेरित किए एवं उन्होंने मेधावी छात्राओं को उज्जवल भविष्य की कामना की
कोचिंग के निर्देशक अरुण कुमार ने कहा विद्यार्थियों को पढ़ाई के प्रति जिज्ञासा जगाने के लिए उसमें प्रतियोगिता की भावना जगाना आवश्यक होता है
इस समारोह में विशाल कुमार 446 अंक अजय कुमार 420 अंक , आदर्श कुमार फास्ट 417 अंक , आदर्श कुमार 402 अंक , काजल कुमारी 388 अंक , मनीषा कुमारी 353 अंक को पंचायत के सरपंच एवं प्रधानाध्यापक के तरफ से मेडल और पेन से सम्मानित किए
रणवीर कुमार , प्राथमिक विद्यालय दूधपुरा के प्रधानाध्यापक दिलीप राय , दूधपुरा पंचायत के समिति प्रतिनिधि अमर कुमार , अरुण यादव , राजू कुमार , संतोष सोनी , पंकज कुमार , होरिल कुमार , कुंदन कुमार , निर्देशक अरुण सर , शिक्षक रोहित सर, बिट्टू सर , प्रणव कुमार उपस्थित थे
Leave a Reply