मोरवा, संवाददाता
समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड क्षेत्र के चकपहार वार्ड संख्या 9 में मठ पर दो दिवसीय अष्टयाम महायज्ञ का आयोजन किया गया। वही 201 कुमारी कन्याओं के द्वारा कलश में जल भरकर चकपहाड़, रजवाड़ा, कमतौल होते हुए ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण करते हुए फिर चकपहार वार्ड संख्या 9 मठ पर कलस स्थापित किया गया। वहीं चकपहाड़ के उप मुखिया चंदन कुमार पटेल का कहना है कि क्षेत्र में शांति सौहार्द के लिए यहां प्रत्येक वर्ष अष्टयाम महायज्ञ का आयोजन किया जाता है। वही अष्टयाम यज्ञ क्षेत्र में होने से शांति कायम रहती है।
इस मौके पर चकपहाड़ के उप मुखिया चंदन कुमार पटेल, धर्मेंद्र राठौर, सत्यनारायण आजाद, सहित सैकड़ों की संख्या में चकपहाड़ के ग्रामीण मौजूद थे।
Leave a Reply