रेलवे प्लेटफार्म से शराब के साथ शराब तस्कर गिरफ्तार

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट
गया मे मंगलवार को रेलवे सुरक्षा बल के उप निरीक्षक पूनम कुमारी, स्टाफ रे.सु.ब/पोस्ट/ गया , सीआईबी गया स्टाफ तथा  रेल थाना पुलिस गया के स्टाफ के द्वारा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 04/05  पर  गस्त के क्रम में उक्त प्लेटफार्म के हावड़ा एंड के  रैंप से एक व्यक्ति को  तेजी से उतर कर पीएफ न 04/05 पर दो पिट्ठू बैग तथा एक झोला के साथ आ रहा था।उसे रोक कर पूछने पर अपना नाम व पता अर्जुन कुमार उम्र 19 वर्ष, पिता-जय नारायण महतो,पता-नथनी सागर विद्यापति चौक, थाना-टाउन थाना ,जिला-दरभंगा,बताया उक्त व्यक्ति से बैग में रखे सामानों के संबंध में पूछने पर कोई जवाब नहीं दिया तो  इसे अतः संदेह होने पर उपस्थित साक्षी के समक्ष उक्त व्यक्ति के कब्जे  से बरामद दो पिट्ठू बैग व एक अदद झोला को चेक करने पर एक अदद काले रंग के पिट्ठू बैग में जिस पर पावर इन ट्रैवल छपा हुआ था जिसमें 08 रॉयल स्टाग व्हिस्की ,जिस सभी पर बैच नंबर 1530, 17/022 छपा हुआ पाया गया, प्रत्येक की मात्रा  750ml तथा उसी बैग में 05 अदद मैजिक मोमेंट्स ,सभी पर बैच नंबर 2500 छपा पाया गया ,प्रत्येक की मात्रा 750 एमएल एक अदद काले रंग का पिट्ठू बैग जिस पर पावर इन ट्रैवल छपा हुआ था।

जिसमें 30 अदद 8pm व्हिस्की जिस सभी पर बैच नंबर 2619-03/2022 छपा पाया गया, प्रत्येक की मात्रा 180 एमएल तथा उसी बैग में  08 अदद ब्लेंडर्स प्राइड, सभी का बैच नंबर 1667,24.02.22 छपा हुआ पाया गया तथा प्रत्येक की मात्रा 750ml ,(3) एक अदद दिल बाग पान मसाला  झोले में 05 अदद सिग्नेचर व्हिस्की,सभी पर  बैच नंबर 12/13 छपा पाया गया ,तथा प्रत्येक की मात्रा 750 ml , उक्त सभी विदेशी शराब पर फॉर सेल इन उत्तर प्रदेश ओनली छपा पाया गया ,ऊक्त के संबध में  पूछताछ के क्रम में उक्त व्यक्ति के द्वारा बताया गया कि वह उक्त विदेशी शराब उत्तर प्रदेश  से ला रहा है और पटना लेकर जारहा था, उक्त पिट्ठू बैग में बरामद अंग्रेजी शराब को उपस्थित गवाहों के समक्ष जब्ती सूची बनाते हुए जप्त किया गया व उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार  किया गया तथा अग्रिम कानूनी कार्रवाई हेतु लिखित शिकायत पत्र के साथ जीआरपी गया को सुपुर्द किया गया ,इस के संबंध में राजकीय रेल पुलिस थाना गया में अपराध संख्या 123/22 दिनांक-15.03.22 ,U/S-30(a) Bihar prohibition and excise act 2018,दर्ज किया गया, बरामद विदेशी शराब का अनुमानित मूल्य  23290 रुपए आंका गया |

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *