पंचायत भवन में आम सभा का आयोजन।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के बोबील पंचायत भवन में आम सभा का आयोजन किया गया। वहीं आम सभा का अध्यक्षता उक्त पंचायत के उप मुखिया मिथिलेश कुमार के अध्यक्षता में आम सभा का आयोजन हुआ। बताते चलें कि कृषकों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है। उसमें प्रत्येक 4 महीने पर दो हजार रुपए का किस्त बाय किस्त 3 मई तक मिलता है, उसमें से ऐसे किसान है जो आयकर दाता है या पति पत्नी या जमींदारों को मिल रहा है, उसे कृषकों को आम सभा के माध्यम से नाम हटाने की बात कही गई। जिन किसान को अपने नाम से जमाबंदी नहीं है वैसे किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का नहीं मिलना चाहिए। इस संबंध में उक्त पंचायत के उप मुखिया मिथिलेश कुमार ने बताया कि किसानों के हित को लेकर आम सभा का आयोजन किया गया है जो किसान को किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ मिल रहा है,सो समय पर किसानों को लाभ नहीं मिल रहा है। जिस किसानों को सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल रहा है, उन्हें पुनः चालू करा कर किसान निधि सम्मान योजना का लाभ दिया जाएगा।

मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार कुशवाहा, सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार मिश्र, पूर्व मुखिया राज किशोर यादव, पंचायत सचिव शंभू शरण सिंह, कृषि सलाहकार विनोद पासवान, जदयू युवा नेता ऋषभ कुमार, कृषि ऐसी प्रभात कुमार समेत दर्जनों किसान आम सभा में मौजूद थे।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *